---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Sunday, November 1, 2020

कमलनाथ सरकार ने की थी हर वर्ग से गद्दारी, तीन तारीख को जनता देगी जवाब : सुश्री उमा भारती


करैरा में आयोजित आमसभा में बोली पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री उमा भारती व सांसद सिंधिया

शिवपुरी-कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने प्रदेश की जनता के साथ धोखा किया, किसानों, नौजवानों, महिलाओं, अतिथि शिक्षकों किसी के साथ भी किया गया वादा पूरा नहीं किया। इस सरकार ने समाज के हर वर्ग के साथ गद्दारी की थी जिसका जवाब प्रदेश की जनता आने वाली तीन तारीख को दिग्विजयसिंह और कमलनाथ की जोड़ी को देगी, भाजपा प्रत्याशियों पर कमल के फूल बरसाएगी। यह बात पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री उमा भारती एवं वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने करैरा में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन आयोजित आमसभा को संबोधित करते हुए कही।

सिंधिया को चुनौती देना कांग्रेस की ऐतिहासिक भूल : सुश्री उमा भारती

सुश्री उमा भारती ने कहा कि 2018 के चुनाव में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार भी सिंधिया जी के कारण बनी थी और आज अगर प्रदेश में भाजपा की सरकार हैए तो वह भी सिंधिया जी और उनके साथियों की वजह से है। उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार ने किसानों को धोखा दियाए नौजवानों को धोखा दिया, महिलाओं को धोखा दियाए अतिथि शिक्षकों को धोखा दिया। जब सिंधिया जी ने वादे पूरे करने की बात कहीए तो कमलनाथ ने उन्हें सड़कों पर उतरकर लडऩे की चुनौती दे डाली। उनकी यही भूल कांग्रेस के लिए ऐतिहासिक भूल बन गई है। सुश्री भारती ने कहा कि सिंधिया जी के साथी मंत्री.विधायकों ने इस्तीफे दिये और फिर से भाजपा की सरकार बन गई। उन्होंने कहा कि सिंधिया जी के जिन साथियों की बदौलत आज प्रदेश में एक कल्याणकारी सरकार बनी हैए उन्हें वापस उनके पद पर पहुंचाना हमारा दायित्व है।

सिंधिया जी शेर हैं, शेरनी के पोते हैं

सुश्री उमा भारती ने कहा कि हार की बौखलाहट में कांग्रेस के लोग असभ्य भाषा का प्रयोग कर रहे हैं। वे हमारे नेता शिवराज जीए सिंधिया जी के लिए ऐसे शब्द बोल रहे हैंए जिनका उच्चारण करना भी उचित नहीं लगता। सुश्री भारती ने कहा कि ये कुछ भी बोलें लेकिन हमारे नेता शिवराज जी जनता के दिलों में बसे हैं। सिंधिया जी शेर हैं और शेरनी के पोते हैं। जिस तरह से उनकी दादी राजमाता जी ने डीण्पीण्मिश्रा की कांग्रेसी सरकार को जमीन पर ला दिया थाए उसी तरह से ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी कमलनाथ सरकार को आईना दिखाया है।

प्रदेश की जनता के असली गद्दार कमलनाथ और दिग्विजयसिंह : ज्योतिरादित्य सिंधिया

सभाओं को संबोधित करते हुए वरिष्ठ नेता व सांसद श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि कमलनाथ सरकार के समय में एक भाई सीएम थेए तो दूसरे सुपर सीएम थे। एक भाई मुखौटा था और दूसरा पर्दे के पीछे से उसकी डोर खींच रहा था। अगर प्रदेश की जनता से किसी ने गद्दारी की हैए तो वो इन्हीं की जोड़ी ने की है। श्री सिंधिया ने कहा कि इनमें से एक भाई को उमा जी ने सीख दी थी और दूसरे में भी वही लक्षण दिखने लगे थेए तो मैंने उसके साथ वही किया। श्री सिंधिया ने कहा कि 1967 में मेरी दादी ने जनविरोधी डीण्पीण्मिश्रा की सरकार को धूल चटाई थी और जो सरकार मेरे अन्नदाताओं से गद्दारी करेगीए नौजवानों से गद्दारों करेगीए बहन.बेटियों से गद्दारी करेगीए उसे धूल चटाने का काम मैं करता रहूंगा।

मेरे साथ विकास की पिक्चर देखना हैए तो भाजपा को जिताएं

श्री सिंधिया ने कहा कि इस चुनाव में आपके सामने दो विकल्प हैं। एक तरफ दिग्विजयसिंह. कमलनाथ की सर्वनाश करने वाली जोड़ी है। ये लोग महिलाओं का अपमान करते हैंए मुझे गालियां देते हैंए शिवराज जी को अपशब्द कहते हैं। इन सब का जवाब आपको तीन तारीख को देना है। दूसरी तरफ मेरी और शिवराज जी की जोड़ी है। जिस तरह से 1980 के दशक में मोती.माधव एक्सप्रेस प्रदेश में विकास की बयार लाई थीए उसी तरह हमारी जोड़ी भी विकास के लिए समर्पित है। भाजपा सरकार के आते ही विकास के काम शुरू भी हो गए हैं। लेकिन ये तो सिर्फ ट्रेलर है। जिन लोगों को मेरे साथ विकास की पिक्चर देखना हैए वो भारतीय जनता पार्टी को जिताने का संकल्प लें।

No comments: