---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Sunday, November 8, 2020

युवक कांग्रेस के अमन खान बने विधानसभा कार्यकारी अध्यक्ष


शिवपुरी
- युवक कांग्रेस को मजबूत व संगठित बनाने के उद्देश्य से युवा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कुणाल चौधरी और पूर्व मंत्री मप्र शासन एवं पिछोर विधायक केपी सिंह के निर्देशानुसार युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष ग्रामीण सिद्धार्थ सिंह चौहान व शहर अध्यक्ष अमित शिवहरे के द्वारा अमन खान निवासी गोविन्द नगर शिवपुरी को युवक कांग्रेस का विधाानसभा कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इस मनोनयन पर अमन खान ने संगठन के प्रति आभार व्यक्त किया है और विश्वास दिलाया है कि सौंपे गए दायित्व का वह पूर्ण ईमानदारी के साथ निर्वहन कर युवा कांग्रेस संगठन को मजबूती प्रदान करने में अग्रणीय रूप से भूमिका निभाऐंगें और पार्टी के दिशा निर्देशानुसार कार्य कर संगठनात्मक रूप से युवाओं को जोड़कर विधानसभा क्षेत्र के अधिक से अधिक युवाओं को युवा कांग्रेस पार्टी से जोड़ेंगें। इस दौरान अमन खान को युवक कांग्रेस विधानसभा कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने पर बधाई देने वालों में जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीप्रकाश शर्मा, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष वासित अली, शहर कांग्रेस अध्यक्ष मोहित अग्रवाल, जिला कांग्रेस महासचिव राजेन्द्र गुर्जर, संजय चतुर्वेदी, अब्दुल रफीक खान अप्पल, राम कुमार यादव, के.के.खण्डेलवाल सहित कांग्रेस पार्टी के अन्य कार्यकर्ता व पदाधिकारी शामिल है।

No comments: