---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Sunday, November 8, 2020

संगठन विस्तार और अहम बिन्दुओं को लेकर मॉं जानकी सेना संगठन की बैठक आयोजित


सामाजिक सेवा कार्यों में महती भूमिका निभाएगा जानकी संगठन : विक्रम सिंह रावत

शिवपुरी-हमनें हमेशा देखा है कि भले ही लॉकडाउन हो या कोई अन्य हालात इन सबके बाबजूद भी मॉं जानकी सेना संगठन की सदैव सतत संगीतमय सुन्दकरकाण्ड का पाठ निरंतर जारी है और अब हमारी यह संगठन की शक्ति सामाजिक सेवा कार्यों में भी बढ़-चढ़कर होना चाहिए इसके लिए आवश्यक है कि संगठन के सदसय अपनी उपस्थिति और विचार-विमर्श अवश्य दें ताकि संगठन को गतिमान बनाए रखने के लिए उपयोगी सुझावों को अमल में लाया जा सके, संगठन विस्तार के साथ भले ही यह हमारी पहली बैठक हो बाबजूद इसके सतत संगठन को सुचारू रूप से संचालनमय बनाए रखने के लिए आवश्यक बैठकों में जरूर उपस्थित हों।

 यह आह्वान और विचार प्रदान किया मॉं जानकी सेना संगठन के जिलाध्यक्ष विक्रम सिंह रावत ने जो स्थानीय शिव योग केन्द्र मुक्ति मार्ग पर आयोजित मॉं जानकी सेना संगठन की संगठन विस्तार पश्चात आयोजित प्रथम बैठक में अपने सुझाव दे रहे थे। इस दौरान अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार दिए और संगठनात्मक रूप से गतिमान बनाए रखने को लेकर एक-दूसरे से सदैव जुडऩे का आग्रह किया साथ ही मॉं जानकी सेना संगठन के द्वारा घर-घर सुन्दरकाण्ड की प्रक्रिया को सतत बनाए रखने पर भी बल दिया।

 इस अवसर पर मॉं जानकी सेना संगठन के हुए विस्तार के बारे में अध्यक्ष विक्रम सिंह रावत ने बताया कि मॉं जानकी सेना संगठन धीरे-धीरे शिवपुरी जिले और अन्य प्रदेशों में भी अपने संगठन की इकाईयों को स्थापित कर रहा है जिसमें शिवपुरी जिले के अतिरिक्त इंदौर, ग्वालियर, भोपाल, जबलपुर, सागर संभाग के विभिन्न जिलों में मॉं जानकी सेना संगठन के पदाधिकारियों का मनोनयन कर संगठन का निर्माण किया जाएगा। इसे लेकर रूपरेखा तय की जा रही है।

 इस अवसर पर मॉं जानकी सेना संगठन के अन्य सदस्यों ने सदस्यता राशि, प्रति शनिवार को सुन्दरकाण्ड आयोजन में सहभागिता, अनुशासन एवं समय की परिपक्वता पर चर्चा, महिला कार्यकारिणी विस्तार पर चर्चा, ग्रामीण कार्यकारिणी का स्वरूप एवं विस्तार, प्रतिमाह 5 सदस्य रक्तदान हेतु नामित, सुन्दरकाण्ड का सामूहिक आयोजन पर चर्चा, सामाजिक गतिविधियों एवं संगठन की सक्रियता पर चर्चा, प्रति शनिवार को संगठन के दायित्व सदस्य संगठन का प्रतीक चिह्न मोबाईल प्रोफाईल पर 24 घंटे के लिए फीड करें, सोशल मीडिया टीम के कार्यों पर चर्चा, अंचल ब्लॉक में संगठन विस्तार, अलग-अलग बैठक व्यवस्था हर माह दायित्वों में से ही की जाए पर चर्चा और हर दायित्व सदस्य नए सदस्य जोडऩे व पुराने सदस्यों से अधिक से अधिक संपर्क स्थापित करने को लेकर विस्तृत चर्चा हुई।

No comments: