विभिन्न कंपनियों की खरीद पर मिलेगा सुनिश्चित उपहार, आकर्षक छूट का भी मिलेगा लाभ
शिवपुरी- एक बार फिर से दीपावली के त्यौहार पर निष्का सेल्स लेकर आया है उपहारों की बरसात, पुष्य नक्ष से लेकर दीपावली तक हर खरीददार को मिलेगा निष्का सेल्स पर सुनश्ििचत उपहार। इस स्कीम के तहत प्रत्येक खरीददार को एक ओर जहां छूट का लाभ मिलेगा तो वहीं एक खरीद के साथ एक उपहार भी निष्का सेल्स की ओर से नि:शुल्क दिया जाएगा।
निष्का सेल्स के संचालक गोपालदास अग्रवाल व प्रो.दीपेश अग्रवाल ने बताया कि कोरोना काल के बाबजूद भी निष्का सेल्स अपने उपभोक्ताओं को सुनिश्चित उपहार लेकर आया है एक स्कीम, जिसके चलते पुष्य नक्षत्र 7 नवम्बर के शुभारंभ से लेकर आगामी 14 नवम्बर दीपावाली तक की हर खरीद पर सुनिश्चित उपहार प्रदान करने जा रहा है साथ ही विभिन्न कंपनियों के प्रोडक्टों में अच्छी खासी छूट का फायदा भी उपभोक्ताओं को प्राप्त हो सकेगा।
इस स्कीम के तहत एलईडी टीव्ही पर 54 प्रतिशत की छूट मिलेगी तो वहीं चिमनी की खरीद पर 50 प्रतिशत, एयरकंडीशनर की खरीद पर 30 प्रतिशत, माईक्रोवेव ओपन खरीद पर 25 प्रतिशत, रेफ्रिजरेटर पर 30 प्रतिशत, मिक्सर ग्राइंडर पर 30 प्रतिशत, आर.ओ.वॉटर प्यूरीफायर पर 30 प्रतिशत, वॉशिंग मशीन पर 25 प्रतिशत, सर्दी के मौसम में राहत प्रदान करने वाला गीजर खरीद पर 30 प्रतिशत, संगीत प्रेमियों के लिए होम थिएटर पर 25 प्रतिशत, दूध व अन्य व्यावसाय हेतु डीप फ्रीजर पर 20 प्रतिशत और शिक्षा व व्यवसाई कार्य हेतु लेपटॉप खरीद पर 15 प्रतिशत की छूट और सुनिश्चित उपहार उपभोक्ता को निष्का सेल्स द्वारा प्रदाय किया जाएगा।
ऐस में निष्का सेल्स द्वारा आमजन से अपील की गई है कि पुष्य नक्षत्र शुभ योग में करें खरीदारी और पाऐं सुनिश्चित उपहार जिसमें ब्रांडेंड कंपनियां एलजी, वर्हल्पूल, फिल्पस, ब्लू स्टार, जनरल, टीसीएल, सिम्फनी, हेवल्स, ऊषा, बजाज, हुण्डाई, मिल्केंट, एलिका, सुजाता जैसे ब्रांड मौजूद होंगें और इन की खरीदी के साथ उपहार भी प्रदाय किए जाऐंगें। इसके अलावा 0 प्रतिशत ब्याज की छूट के साथ बजाज फिन्सर्व की सुविधा भी निष्का सेल्स पर उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त 0 प्रतिशत फायनेंस सुविधा के अंतर्गत मात्र 999 रूपये देकर एलजी फ्रिज, 1777 रूपये देकर एलजी डबल डोर फ्रिज, 1999 रूपये देकर 43 इंच एलईडी टीव्ही, 888 रूपये देकर एलजी वॉशिंग मशीन घर ले जा सकते है इस ऑफर में 24 माह तक मासिक किश्त 0 प्रतिशत ब्याज पर बजाज फिंसर्व और एच डीवी फायनेंस कंपनी के द्वारा प्रदान की जा रही है।
No comments:
Post a Comment