---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, November 8, 2020

तेज गति से आ रही फॉच्र्युनर गाड़ी लायंस चौक से टकराई, चार घायल


शिवपुरी।
कोतवाली थानांतर्गत आने वाले एमएम हॉस्पिटल के समीप स्थित लायंस चौक में एक तेज गति से आ रही फॉच्र्युनर गाड़ी के चालक द्वारा नियंत्रित नहीं कर पाने के कारण वह गाड़ी चौक पर जा भिड़ी जिससे कार में सवार चार लोग घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। घटना के बाद अगली सुबह रविवार को जब लोग एमएम हॉस्पिटल के आसपास से गुजरे तो यहां लोगों की काफी भीड़ नजर आई और सभी लोग दुर्घटनाग्रस्त कार को देखकर अचरज में पड़ गए।

जानकारी के अनुसार बीती शनिवार की देर रात्रि को को नगर में एमएम अस्पताल के पास एक जबरदस्त दुर्घटना हो गई। यहां लायंस चौक में एक तेज रफ्तार फॉच्र्यूनर कार सीधी जा टकराई। कार के परखच्चे उड़ गए। कार हवा से बातें करती पोहरी चौराहे की ओर से आई और लायंस चौक के बोर्ड लगे खंबे में टक्कर मार दी। मौके पर तेज आवाज के साथ टक्कर हुई जिसके बाद लोग जमा हो गए। डायल 100 भी आ गई। बिजली की स्पार्किंग से आग भी लग गई थी। 

घायलों को अस्पताल भेज दिया है। बताया गया है कि कार नितिन सोनी की है और उसके साथ उसके साथी अमन खरे, चंपालाल राठौर व एक अन्य सहित करीब चार लोग कार में सवार थे। दुर्घटना के बाद कार में सवार सभी लोग घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। वहीं दुर्घटना की अगली सुबह रविवार को एमएम हॉस्पिटल से गुजरने वाले लोगों का हुजूम इस मार्ग पर उमड़ा और वह दुर्घटनाग्रस्त कार को देखकर तमाम तरह की बातें करते हुए नजर आए। पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में ले लिया है।

No comments:

Post a Comment