---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Sunday, December 6, 2020

पुलिस की अवैध शराब के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही


बैराड़ थाना क्षेत्र में अवैध शराब का विक्रय करनें एवं अवैध शराब बना बेचने वाले आरोपियों के खिलाफ  हुई कार्यवाही

शिवपुरी-पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के कुशल निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार भूरिया के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी पोहरी निरंजन सिंह राजपूत के नेतृव्त में चलाये जा रहे अभियान के तहत जनमानस के जीवन पर विपरीत प्रभाव डालने वाली अवैध शराब का भंडारण करने एवं बेचने को अपना धंधा बना चुके कुछ अपराधिक प्रवृत्ति के लोगो पर नकेल कसने के लिये आज दिनांक 6 दिसम्बर को थाना बैराड के ग्राम भवेंड में अवैध शराब का भंडारन एव विक्री करनें वाले लोगो के विरूध्द कार्यवाही करते हुये थाना बैराड में आरोपीगणों के कब्जे से 32 पेटी प्लेन मदिरा की कुल 1600 क्वाटर कुल शराब 288 लीटर कीमती 1 लाख 44 हजार रूपयें एवं एक लोडिग गाडी एम.पी.33 एल 2212 एव अवैध शराब बनाने की सामाग्री जप्त कर 4 लोगो के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्द किया गया। 

बाद आरोपी के बताये अनुसार ग्राम भवेंड बंद पड़ी चिमनी के पास से आरोपी को गिरफ्तार किया एवं आरोपी द्वारा पूछताछ में बताया कि में और मेरे साथी शराब के ओर्डर मिलने पर अवैध शराब तैयार कर बेचते थेए बाद पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जे से दो प्लेन मदिरा की पेटी एवं भारी मात्रा में अवैध शराब बनाने की सामग्री आरोपी से जप्त की गई। उक्त कार्यवाही एसडीओपी पोहरी निरंजन सिंह राजपूत एवं थाना प्रभारी थाना बैराड निरी सतीश सिंह चौहान, पुलिस टीम उनि.अरविन्द सिंह चौहान, उनि.नितिन भार्गव, सउनि अरविन्द सिहं चौहान, प्र.आर. संजीव कुमार, आरक्षक अमित, गोविन्द, ऋ षीकेश त्यागी, सुरेन्द्र भगत, रामअवतार, राजेन्द्र, सुमित सेंगर,वीरेन्द्र गुर्जर, हरेन्द्र गुर्जर, विवेकान्द, रणजीत रावत एवं आरक्षक धर्मसिंह की सराहनीय भूमिका रही।

थाना तेंदुआ द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 6 पेटी देशी एवं अंग्रेजी शराब की जप्त

थाना प्रभारी तेंदुआ उनि के एन शर्मा द्वारा मुखबिर सूचना पर ग्राम कार्या से आरोपी की परचूने की दुकान से 6 पेटी देसी प्लेन शराब एवं 20 क्वार्टर अंग्रेजी शराब कीमत 27000 रू की विधिवत जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

No comments: