बैराढ़ में युवा यादव महासभा द्वारा यादव समाज के आर्मी में चयनित प्रतिभाओं का किया सम्मानशिवपुरी/बैराढ़-शिवपुरी जिले के बैराढ़ स्थित सिद्ध आश्रम अमरौदा बैराढ़ पर आर्मी में चयनित यादव समाज के युवाओं का समस्त यादव समाज तहसील बैराढ़ की ओर से सम्मान समारोह आयोजित किया गया चयनित युवाओं में त्रिलोक यादव भौराना, लोकेंद्र यादव, विक्रम यादव, मंगल यादव, भरत यादव, अरविंद यादव, रघुवीर यादव, बेताल यादव, यशपाल यादव, कल्ली यादव आदि थे।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष दादा धनपाल यादव रहे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ तुलाराम यादव, युवा यादव महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष उपेन्द्र यादव के द्वारा उपस्थित समाज बन्धुओ के साथ आर्मी में चयनित प्रतिभागियों का सम्मान किया गया।
आर्मी में चयनित युवाओं को सम्मानित करते हुए पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष धनपाल यादव ने कहा कि युवाओं ने कठिन परिश्रम एवं मेहनत के बल पर देश कि सेवा का मार्ग चुनकर आर्मी में चयनित होकर समाज का गौरव बढ़ाया है ऐसे युवाओं से उम्मीद है कि आगे भी यह समाज के युवाओं का रोल मॉडल बन नए युवाओं का मार्गदर्शन करेंगे और इनको देख कर आगे भी समाज के युवा देश की सेवा के लिए आर्मी एवं देश की रक्षा के लिए चयनित होंगे,
हम इन सभी चयनित युवा के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं एवं समाज में प्रतिभा के बल पर आगे बढऩे वाले युवाओं का मंच पर सम्मान करने से युवाओं का मनोबल बढ़ता है और नई प्रतिभाएं भी अपना प्रयास बढ़ाती है। कार्यक्रम में आभार प्रकट तहसील बैराढ़ यादव समाज अध्यक्ष रामनरेश यादव भौराना द्वारा किया गया।
1 comment:
Badhai ho sabhi ko
Post a Comment