---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Saturday, December 5, 2020

स्वच्छता सेवा सम्मान कार्यक्रम आयोजित


शिवपुरी
-स्वच्छ सर्वेक्षण.2020 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले नगरीय निकायों को पुरस्कृत करने के लिए स्वच्छता सेवा सम्मान समारोह का आयोजन शनिवार को किया गया। राज्य स्तरीय कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने प्रदेश की जनता को संबोधित किया। जले की सभी नगर पालिकाओं में भी स्वच्छता सेवा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया और राज्यस्तरीय कार्यक्रम का प्रसारण किया गया। 

शिवपुरी में जिला स्तरीय कार्यक्रम मानस भवन में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में सहायक कलेक्टर श्रीमती काजल जावला, प्रभारी नगर पालिका सीएमओ गोविंद भार्गव, सहायक यंत्री सचिन चैहान सहित संबंधित अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि और आमजन उपस्थित रहे। नगरीय निकायों में जन सामान्य के लिए एलईडी के माध्यम से कार्यक्रम के प्रसारण की व्यवस्था की गयी। स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, सफाई कर्मचारी आदि की उपस्थिति में जिले में कार्यक्रम आयोजित हुए। 

कार्यक्रम में कोविड.19 से सुरक्षा को देखते हुए सीमित संख्या में सोशल डिस्टेंस के साथ ही लोगों की उपस्थिति रखी गयी। कार्यक्रम में नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए एनआईसी द्वारा एक प्रि.रजिस्ट्रेशन लिंक जारी की गई थी, जिसमें अपना नाम और फोन नंबर दर्ज करने पर लाइव प्रसारण से जुडऩे का लिंक दिया गया था। इसके माध्यम से मोबाइल पर भी सीधा प्रसारण देखा गया।

No comments: