---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Saturday, January 2, 2021

कोरोना काल में पुलिसकर्मियों की रही महती भूमिका : प्रदेशाध्यक्ष डॉ.एन.एस.राजपूत


अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार अपराध नियंत्रण संगठन द्वारा किया गया कोरोना वॉरियर्स का सम्मान

एसपी, एएसपी, एसडीओपी सहित अन्य कोरोना वॉरियर्स को प्रदान किया प्रशस्ति पत्र

शिवपुरी-शिवपुरी जिले के पुलिस अधिकारियों ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के दौरान इस बीमारी को को हराने और आमजन की सुरक्षा को लेकर स्वयं की जान की परवाह न करते हुए अपने कर्तव्य को कोरोना फायटर के रूप में निभाया और इससे जो शिवपुरी की जनता को वैश्विक बीमारी से बचाया है उसके चलते इन कोरोना वारियर्स का सम्मान करना इन्हें प्रोत्साहन देने का कार्य है बल्कि अंतर्राष्ट्रीय मानवािधकार अपराध नियंत्रण संगठन ने हमेशा ऐसे जनहितैषी कार्यों को आगे बढ़ाने में अपनी महती भूमिका अदा की है जिससे आमजन और जनजीवन की रक्षा हो सके ऐसे कर्मवीर कोरोना फाइटर्स का हम सम्मान करते हुए गौरान्वित महसूस कर रहे है। 

उक्त उद्गार प्रकट किए अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार अपराध नियत्रंण संगगठन डॉ एन एस राजपूत प्रदेश अध्यक्ष ने जो स्थानीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में आयोजित कोरेाना फाईटर्स सम्मान समारोह के माध्यम से पुलिसकर्मियों के उत्साह और उनके हौंसलों की प्रशंसा कर रहे थे। इस दौरान पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल सहित अति.पु.अधी. प्रवीण कुमार भूरिया, एसडीओपी सुधीर सिंह कुशवाह, आरआई भारत सिंह यादव, यातायात प्रभारी रणवीर यादव, टीआई बादाम सिंह याव व अन्य कोरोना फाईटर्स को सेवाभावी संस्था अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार अपराध नियंत्रण संगठन के द्वारा प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मान किया गया और उनके इस कार्य को सराहा।

 इस अवसर पर इन कोरोना फाईटर्स को सम्मानित करने वालों में संगगठन के डॉ.एन.एस.राजपूत प्रदेश अध्यक्ष के साथ डॉ बी.के.शर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष, डॉ वी के बिजौले प्रदेश उपाध्यक्ष, डॉ महेंद्र भार्गव कोठारी प्रदेश सचिव, कपिल मिश्रा प्रदेश क्राईम रिपोर्टर, संजय तिवारी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सचिन राज भट्ट, मीडिया प्रभारी अनिल भदौरिया पिछोर, डॉ इन्दिरा तौमर प्रदेश अध्यक्ष चिकित्सा प्रकोष्ठ, सोरभ शर्मा संभागीय उपाध्यक्ष, रामस्वरूप श्रीवास्तव जिला उपाध्यक्ष, लालू शर्मा, राजकुमार शर्मा, किरण कुमार शर्मा व करुणेश शर्मा आदि सहित संगगठन के पदाधिकारियों एवं सदस्यगण मौजूद रहे।

No comments: