---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Friday, January 22, 2021

जब भी कोई खेल खेलें तो पूरी लगन के साथ खेलकर विजयश्री प्राप्त करें : राजेश चन्देल


जबलपुर इलेवन और स्टेट अकादमी के बीच तीन मैचों की क्रिकेट सीरिज सम्पन्न

शिवपुरी-जब भी कोई खेल खेंलें तो उसे पूरी लगन के साथ खेंल, खासतौर से क्रिकेट तो ऐसा खेल है जिसे लगन के साथ खेलने पर ही आपको विजयश्री प्राप्त होगी,इसलिए अपने खेल को और अधिक बेहतर करने के लिए अच्छे से अच्छा प्रदर्शन करें ताकि आप क्रिकेट के क्षेत्र में उभरते हुए नए कीर्तिमान स्थापित कर सके, खेल अधिकारी एमके धौलपुरी के संरक्षण में मिलने वाली खेल सुविधाओं से आभास होता है कि एक दिन आप सभी शिवपुरी और मप्र का नहीं बल्कि संपूर्ण भारत देश का नाम विश्व में रोशन करेंगें। उक्त विचार प्रकट किए पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने जो स्थानीय श्रीमंत माधवराव सिंधिया खेल परिसर में संचालित राज्य पुरूष क्रिकेट अकादमी एवं जबलपुर क्रिकेट अकादमी के बीच शिवपुरी स्टेडियम पर 03 मैचों की सीरिज के शुभारंभ अवसर पर खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करते हुए उद्बोधन दे रहे थे। इस दौरान एसपी श्री चंदेल ने खेल अधिकरी एम.के.धौलपुरी के साथ जबलपुर और शिवपुरी की दोनों टीमों के खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया और उन्हें शुभकामनाऐं दी। यहां बता दें कि स्टेडियम में 03 मैसे खेले गए जिसमें 2 मैच 20-20 एवं एक मैच 50 ओवर का खेला गया।

मैच प्रारंभ होने से पूर्व जिले के पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने युवा खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर खिलाडिय़ों को खेलों में पूरी लगन मेहनत से खेलने की नसिहत दी तथा अपने आने वाले भविष्य में खेलों के महत्व को समझाया। साथ ही महिला अधिकार योजना अंतर्गत संचालित महिलाओं के सम्मान हेतु खिलाडिय़ों को शपथ भी दिलाई। स्टेडियम में खेले गये मैचों का परिणाम इस प्रकार है - 40-40 ओवरों का खेला गया, जिसमें जबलपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में 194 रन बनाये।, जिसमें आसीफ खान, ने 39, शुभांग पाण्डेय ने 47 रन, शाहिल खान ने 12 रन का सहयोग दिया, अकादमी की ओर से सुभाष लोधी ने 03, प्रांजुल पुरी, गर्वितराज शर्मा ने 02-02 विकेट लिये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी अकादमी की टीम ने 35 ओवर में 9 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया, अकादमी की ओर से गर्वितराज शर्मा ने 59 एवं सुमित कुशवाह ने 60 रन का सहयोग दिया, जबलपुर की ओर शुभांग पाण्डेय ने 02, उजैहर ने 03 विकेट लिये। 

दूसरा मैच 20-20 ओवरों को जबलपुर एवं अकादमी के बीच खेला गया, जिसमें  ने पहले बल्लेबाजी करते हेतुए, अकादमी ने पहले मैच खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में 184 रन 05 विकेट खोकर बनाये। जिसमें गर्वितराज शर्मा ने 62, संदीप मित्तल ने 88, प्रांजुल पुरी ने 11 रन का सहयोग दिया। जबलपुर इलेवन की ओर से शुभांग पांडेय ने 3 विकेट, पिंकु ने 2 विकेट लिये। 185 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जबलपुर इलेवन की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 123 रन ही बना सकी। जिसमें संदेश ने 21, वेदांत 14,साहिल ने 10 रनों का सहयोग दिया। अकादमी की ओर से प्रांचुलपुरी ने 3 विकेट, मयूर पाटिल ने 2, चेतन चोरे एवं हिमांशु शिंदे ने 1-1 विकेट लिये।

No comments: