---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Friday, January 22, 2021

ग्राम टोंगरा में निकली कलश यात्रा संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह हुईं प्रारंभ


शिवपुरी
। शहर के ग्राम टोंगरा में संगीतमय श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ कथा, श्री गीता जी मूल पाठ एवं दुर्गा सप्तशती पाठ तथा महामृत्युंजय मंत्र जाप का आयोजन होगा।  दिनांक 21 जनवरी को  प्रात: 12:00 बजे ग्राम टोंगरा में भगवान शिव भोले बाबा के मंदिर से कलश यात्रा निकाली गई जो कि श्रीमद् भागवत कथा के मुख्य आयोजन में पहुंचेंगी। श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ के मुख्य यजमान मुकेश कुमार श्रीवास्तव के निज निवास पर यह संगीतमय श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ कथा का आयोजन होगा।

अधिक जानकारी देते हुए सक्सेज पोइंट कोचिंग के डायरेक्टर एवं प्राइवेट शिक्षक एशियोसेशन के अध्यक्ष उमेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया दिनांक 21 जनवरी को प्रात: 12 बजे से ग्राम टोंगरा में भगवान शिव भोले बाबा के मंदिर से कलश यात्रा का प्रारंभ हुई जो कि हमारे निज निवास और श्रीमद् भागवत सप्ताह के मुख्य आयोजन पर पहुंची। और आप सभी धर्म प्रेमी बंधुओं से विनम्र अनुरोध है कि आप इस धार्मिक आयोजन में पधारे और श्रीमद्भागवत कथा का लाभ लें। 

कथा व्यास जी पंडित श्री वासुदेवजी महाराज महामृत्युंजय हेतु व्यास जी पंडित श्री खैरू महाराज के सानिध्य में संगीतमय श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ कथा का शुभारंभ हुआ।  आयोजक मुकेश कुमार श्रीवास्तव, शिक्षक विकेश श्रीवास्तव, शिक्षक अवधेश कुमार श्रीवास्तव, प्राइवेट शिक्षक एशियोसेशन के अध्यक्ष उमेश कुमार श्रीवास्तव, टोंगरा वालों के द्वारा सप्ताह आयोजित की जा रही है। नोट सभी से धर्म प्रेमी बंधुओं से पुन: आग्रह है कि आप सभी मास्क लगाकर आए और सोशल दूरी बनाकर कर रखें।

No comments: