---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Monday, January 18, 2021

मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए पात्र मतदाताओं को जानकारी दें : अपर कलेक्टर


स्टैंडिंग कमेटी की बैठक आयोजित

शिवपुरी- जिनकी आयु 18 वर्ष हो चुकी है वह सभी युवा मतदाता सूची में अपना नाम जु?वा सकते हैं। वह अपने संबंधित क्षेत्र के बीएलओ के पास फॉर्म जमा कर सकते हैं। सभी राजनीतिक दल के प्रतिनिधि भी मतदाता सूची में नाम जु?वाने के लिए पात्र मतदाताओं को जानकारी दें। अभी 8 फरवरी से दावे आपत्तियां लेने का काम शुरू किया जाएगा। यह प्रक्रिया 8 से 15 फरवरी तक चलेगी। सभी इसका प्रचार प्रसार करने में सहयोग करें।

  सोमवार को आयोजित स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में अपर कलेक्टर आर एस बालोदिया ने राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों से यह बात कही। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों को मतदाता सूची की प्रति उपलब्ध कराई गई। अपर कलेक्टर आर एस बालोदिया ने आयोग के अद्यतन दिशानिर्देशों एवं प्रक्रिया से सभी को अवगत कराया। 11 वे राष्ट्रीय मतदाता दिवस के संबंध में जारी दिशा.निर्देशों की भी जानकारी दी। 

उन्होंने कहा है कि सभी राजनीतिक दल के प्रतिनिधि अपने बीएलए ;बूथ लेवल एजेंटद्ध की सूची उपलब्ध कराएं। इसके साथ ही जिला पदाधिकारियों के ईमेल आईडी भी उपलब्ध कराएं ताकि कोई भी सूचना के लिए आसानी से संपर्क किया जा सके। बैठक में राजनीतिक दलों से हेमंत ओझा, श्रीप्रकाश शर्मा, राजेश बिहारी पाठक, चंद्रकांत शर्मा, अशरफ  जाफरी, आजाद खान, विजय चैकसे, धनीराम चैधरी उपस्थित रहे।

No comments: