---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Thursday, January 14, 2021

मुनिश्री सुब्रत सागर जी महाराज का हुआ मंगल विहार


शिवपुरी- शहर के श्रीचंद्रप्रभु जिनालय मंदिर निचला बाजार में भक्ति की प्रभावन को बढ़ाने वाले प्रसिद्ध संत मुनि श्री सुब्रत सागर जी महाराज का गुरूवार की दोपहर को श्रीचंद्र प्रभु जिनालय शिवपुरी से मंगल विहार करते हुए अपने आगामी मार्ग की ओर विहार कर गए। इस दौरान जैन धर्मावलंबियों ने सपिरवार इस विहार में शामिल होकर मुनिश्री से धर्मलाभ प्राप्त किया। इस दौरान जैन धर्मावलंबियों द्वारा कहा गया चातुर्मास हुआ खुशियों का, गुरु विदाई सह न सकें। यहां मुनि श्री 108 सुव्रतसागर जी महाराज का मंगल प्रवास शिवपुरी के श्री 1008 चंद्रप्रभु दिगंबर जैन पंचायती मंदिर में हुआ और गुरूवार के दिन मुनिश्री का मंगल विहार को हुआ। यहां संभवत: नरवर जिला शिवपुरी की ओर जाना होगा। इस दौरान शहर के भदैयाकुण्ड पर बच्चों ने मुनिश्री सुब्रतसागर जी महाराज से आर्शीवाद प्राप्त किया और धर्मलाभ प्राप्त करते हुए अपने जीवन को धन्य बनाया।

No comments: