शिवपुरी-दुर्लभ रक्त के रूप में एबी निगेटिव रक्त की उपलब्धता बहुत ही कम लोगों के पास होती है ऐसे में जरूरतमंद को यदि इसी रक्त की आवश्यकता हो तो यह काफी प्रयासों के बाद मिल पाता है और कभी-कभार नहीं भी मिल पाता। लेकिन शिवपुरी में ब्लड को लेकर कार्य करने वाली जय माई ब्लड सेवा समिति परिवार के रक्त वीर साथी योगेश मुदगल जिनका ब्लड ग्रुप एबी नेगेटिव ब्लड है वह कम रक्त का ब्लड ग्रुप अत्यंत दुर्लभ रक्त का दान करने एक दुर्घटना में घायल व्यक्ति को नया जीवन देने का प्रयास किया और अपना रक्त संबंधित को दान कर उसे प्रदाय किया है।
बताया गया हैकि योगेश मुदगल शिवपुरी से ग्वालियर गये हुये थे बीती रात में 10 बजे शिवपुरी से ग्वालियर ब्लड डोनेट करने उस मरीज को रात के 1 बजे ग्वालियर के बिरला हॉस्पिटल में ब्लड डोनेट किया मरीज का नाम कुटा रावत नाम है, योगेश मुदगल ने कल अपना एबी निगेटिव ब्लड ग्रुप 6 भी बार डोनेट किया है। जय माई सेवा समिति के संचालक अमित गोयल सेठ ने उनको पर्सनल कॉल किया और उनको ऐसे ऐसे केस बताया जिस पर योगेश मुदगल जाने तैयार हो गये थे। इस नेक कार्य को जय माई ब्लड सेवा समिति परिवार दिल से नमन करता है।

No comments:
Post a Comment