शिवपुरी-बच्चों को अनुशासन और वह नैतिकता के साथ अपना जीवन कैसे लिए इसे लेकर एक जागरूक कार्यक्रम का आयोजन समाजसेवी संस्था जेसीआई शिवपुरी किरण के द्वारा किया गया। यहां संस्था अध्यक्ष यशवन्त गुप्ता व सचिव सुश्री सौम्या गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि जेसीआई शिवपुरी किरण के द्वारा बीते रोज इंटीग्रिटी डे का आयोजन शहर के शासकीय कन्या विद्यालय आदर्श नगर में मनाया गया।
यहां संस्था के द्वारा सभी छात्राओं को नैतिकता की शपथ दिलाई गई जिसमें 250 छात्राएं उपस्थित रहे। इसके साथ ही सभी छात्राओं के लिए ऑनेस्टी शॉप भी लगाई गई जिसमें हमने बहुत सारा स्टेशनरी का सामान रखा कि रोज बच्चे उसमें से अपने आप उनको सामान लेना है और जो डिब्बा है उसमें पैसे डालना है उस दुकान पर कोई नहीं होगा सभी बच्चों को अपनी इमानदारी से ही सामान स्वयं खरीदना है इसके बाद हमने वहां की प्रिंसिपल श्रीमती अनीता खंडेलवाल का भी सम्मान किया एवं उनके स्टाफ का भी मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया और फूल मालाओं से भी उनका सम्मान किया गया। इसके साथ ही हमारे ग्रुप के द्वारा सभी छात्राओं को ढेर सारी चॉकलेट बांटी गई। इसमें सभी पद अधिकारी तृप्ति गोयल, इंदु जैन, रविंद्र नामदेव, सुनील अग्रवाल, उमेश गर्ग, तरुण गर्ग, अशोक कसेरा, अभिषेक विजयवर्गीय, संजय त्रिवेदी, शांतनु सिंह और निशांत बंसल उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment