---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Thursday, February 4, 2021

मुनिश्री सुब्रतसागर जी महाराज के सानिध्य में होगा भव्य पंच कल्याण प्रतिष्ठा महोत्सव



कार्यक्रम को लेकर तैयारियां में जुटा जैन समाज

शिवपुरी-1008 श्री नेमिनाथ दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र उरवाहा नरवर पर 30 वर्षो के बाद जिनविम्ब पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव कार्यक्रम मुनि श्री 108 सुब्रतसागर जी महाराज के सानिध्य में होने जा रहा है। कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए सुरेन्द्र जैन (बंटी)नरवर ने बताया कि 1008 श्री नेमिनाथ दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र उरवाहा किला नरवर जिला शिवपुरी (लघु गिरनार)पर सवा गयारह फुट उतुंग काले काले पद्मासन वाले 1008 श्री मुनीसुव्रत नाथ भगवान 1008 श्री आदिनाथ भगवान 1008 श्री शांतिनाथ भगवान आदि चौबीसी का श्री जिनबिंब पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव का कार्यक्रम मंगल आशीर्वाद परम पूज्य आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज सानिध्य प्रेरणा मुनि श्री 108 सुब्रतसागर महाराज जी के सानिध्य में रविवार 7 मार्च से शुक्रवार 12 मार्च 2021 तक होने जा रहा है।

पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव कार्यक्रम से पहले शनिवार 13 फरवरी 2021 को क्षेत्र पर नवीन जिनविम्ब विराजमान किये जायेंगे एवं 14 फरवरी 2021 को मानस्तंभ अभिषेक एवं पंचकल्याण संबंधी प्रमुख पात्रों का चयन दोपहर 1 बजे से अतिशय क्षेत्र उरवाहा किला नरवर पर प्रतिष्ठाचार्य श्री बा.ब.संजय भैया जी मुरैना, बा.ब.अंशु भैया जी कोलारस के निर्देशन में सा सम्पन्न कराए जाएंगे एवं 18 फरवरी से 25 फरवरी तक श्री 1008 दिगंबर जैन नया मंदिर पर श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान का आयोजन श्री राजमल जैन ढिलवरिया परिवार द्वारा किया जावेगा

13 मार्च 2021 शनि अमावस्या को 1008 श्री मुनिसुब्रत नाथ भगवान का प्रथम महामस्तकाभिषेक का कार्यक्रम रहेगा। आयोजक 1008 श्री नेमिनाथ दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र ट्रस्ट कमेटी व सकल दिगम्बर जैन समाज नरवर मगरोनी एवं आमोल द्वारा समस्त जैन समाज से इस भव्य आयोजन में सपरिवार शामिल होने का आग्रह किया गया है।  

No comments: