Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, March 1, 2021

जीवन मे खेलों का स्थान बहुत महत्त्वपूर्ण होता है : सांसद सिंधिया

 


-5वीं राज्यस्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता-


400मीटर दौड़ करा कर सिंधिया ने किया शुभारंभ


शिवपुरी-खेलों का जीवन में बहुत महत्त्वपूर्ण स्थान होता है मेरे जीवन पर भी खेलों का गहरा प्रभाव रहा है खेल न केवल शरीर को स्वस्थ रखने के लिए आवश्यक होते हैं अपितु इनको अपने जीवन में उतार कर युवा देश का नाम सम्पूर्ण विश्व में रोशन कर सकते हैं। उक्त उद्गार राज्यसभा सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने स्थानीय फिजीकल कॉलेज के मैदान में 55वीं राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के आयोजन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शुभारंभ करते प्रकट किए। प्रतियोगिता का आयोजन जिला एम्चयोर एथलेटिक्स एसोसिएशन द्वारा कराया जा रहा है।

एसोसिएशन के सचिव संजय शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में इस प्रतियोगिता का आयोजन पहली बार किया जा रहा है। प्रतियोगिता का शुभारंभ 28 फरवरी रविवार को प्रात: 7 बजे से किया गया,जिसमें भाग लेने के लिए प्रदेश के प्रत्येक जिले से चयनित लगभग 500 बालक-बालिकाएं शिवपुरी पहुंचे। प्रतियोगिता में 100 मीटर, 200मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर, 1500मीटर, 100 मीटर बाधा दौड़ 110 मीटर बाधा दौड़ 400 मीटर बाधा दौड़ 10 किमी, 5 किमी दौड़ के अलावा, भाला फेंक, हाई जम्प, लॉन्ग जम्प, ट्रिपल जम्प, शॉटपुट, हैमर थ्रोएडिस्कस थ्रो आदि इवेंट कराए जा रहे हैं। 

इस प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयन के लिए भेजा जाएगा। आयोजन में भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम, दीवान अमिताभ सिंह हरसी, हरवीर सिंह रघुवंशी, एथलेटिक्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अमानत खान एवं सचिव मुरली जी, शिक्षा विभाग के डीएसओ महेंद्र तोमर एवं फिजीकल कॉलेज के प्राचार्य मकवाना जी भी उपस्थित रहे। जिला एसोसिएशन की ओर से राकेश पाण्डे, पवन शर्मा, मृदुल योजना एवं गुंजा सोनी उपस्थित रहे। मंच संचालन गिरीश मिश्रा द्वारा किया गया।

No comments:

Post a Comment