Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, March 25, 2021

राज्यसभा सांसद सिंधिया को सहारिया टीबी प्रोजेक्ट के सम्बन्ध ज्ञापन सौंपा


शिवपुरी
- विश्व टीवी दिवस 24 मार्च 2021 के अवसर पर एकता परिषद ने दिल्ली जाकर राज्यसभा सांसद सिंधिया को नरवर करैरा-कोलारस, शिवपुरी सहारिया समुदाय के राम प्रकाश शर्मा (जिला समन्वयक एकता परिषद शिवपुरी) व नगर पालिका अध्यक्ष मुन्ना लाल कुशवाह ने सहारिया टीवी प्रोजेक्ट को ग्वालियर चंबल संभाग में वर्ष 2025 तक सुचारु रुप से चालू रखने के लिए ज्ञापन दिया गया जिसमें 500000 सहरिया पर 500 सहरिया स्थानीय वॉलिंटियर कार्यरत हैं जो सहारिया मरीज को दवा पोषण और समय पर जांच करवाते हैं और उनको बताया गया कि कैसे सहरिया टीबी के प्रोजेक्ट को कैसे बिना किसी समीक्षा ओर अपने निजी स्वार्थ के लिए बंद किया जा रहा है व सांसद राज्यसभा ज्योतिरादित्य सिंधिया को बताया गया कि क्या इस तरह 2025 तक टीवी से जीतेगा देश कितना बड़ा अन्याय किया जा रहा है। माननीय ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आशवासन दिया कि जल्द से जल्द कारवाही की जाएंगी और यह प्रोजेक्ट वर्ष 2025 तक चलाया जायेगा। सम्मिलित होने वालों में नरवर, करैरा, कोलारस से रवि आदिवासी, विजय आदिवासी, महेश आदिवासी, दौलतिया, दयाल आदिवासी आदि शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment