---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Thursday, March 25, 2021

जबलपुर के वकील को गोली मारने के विरोध में वकीलों ने मनाया प्रतिवाद दिवस


विरोधस्वरूप अभिभाषक संघ ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

शिवपुरी। बीती 23 मार्च मंगलवार को जबलपुर की तहसील सिहोरा में वकील सूर्यभान सिंह को जिला न्यायालय परिसर में नकाबपोश बदमाशों ने गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस घटना से समूचे वकील वर्ग में आक्रोश है। इस घटना से आक्रोशित जिला न्यायालय शिवपुरी के वकीलों ने विरोध प्रकट करने के लिए गुरूवार को मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा और एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट को मध्य प्रदेश में जल्द लागू किए जाने की मांग की।

      घटना की आक्रोशित अंदाज में घोर निंदा करते हुए जिला अभिभाषक संघ शिवपुरी के अध्यक्ष एड.विनोद धाकड़ ने कहा कि सरकार घटना का त्वरित संज्ञान ले, घटना का पुरजोर विरोध व नारेबाजी करते हुवे वकीलों ने गुरूवार को जिला मुख्यालय शिवपुरी पर प्रतिवाद दिवस मनाया, वहीं न्यायालीन कार्य से विरत रहने का फैसला किया। गुरूवार के दिन न्यायालय में वकीलों ने कोई काम काज नहीं किया गया, जिससे पक्षकारों को असुविधा हुई। 

यहां कलेक्टर को ज्ञापन देने वालों में जिला अभिभाषक संघ के पूर्व अध्यक्षद्वय स्वरूप नारायण भान, धर्मेन्द्र शर्मा, गिरीश गुप्ता, अजय गौतम, अभिभाषक संघ के उपाध्यक्ष शंकरलाल गोविल, कोषाध्यक्ष गोपाल व्यास, सह सचिव रितेश निगम, सचिव राधावल्लभ शर्मा, जनवेद सिंह दोहरे, भीम प्रकाश दोहरे, गजेन्द्र सिंह यादव, दीवान सिंह तोमर, मकसूद अहमद कुरेशी, गिर्राज धाकड़, अजय धाकड़, शिवम निषाद, अशफाक अहमद खान, दीपक रावत, अंकित वर्मा, आशीष श्रीवास्तव, आनंद धाकड़, दीपक भार्गव, नितिन माथुर, जण्डेल सिंह रावत, बहादुर सिंह रावत, संजय रावत सहित आधा सैकड़ा वकील उपस्थित थे।

No comments: