Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, March 19, 2021

सूबेदार गायत्री इटोरिया ने काटे चालानए दी समझाईश मास्क लगाकर ही निकले


शिवपुरी
। बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए कलेक्टर अक्ष्य कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ही पहल पर अब लोगों को कोरोना गाईड  लाईन का पालन करना आवश्यक है और यदि यह नियम पालन नहीं करते है तब चालानी कार्यवाही का सामना भी करना पड़ेगा। इसी क्रम में शहरके माधवचौक चौराहे पर सूबेदार गायत्री इटौरिया द्वारा अभियान चलाकर ऐसे लोग जो बिना मास्क के घूम रहे है उन्हें रोका गया और संबंधितों पर चालानी कार्यवाही भी की गई साथ ही समझाईश दी कि वह भविष्य में बिना मास्क के घरों से नहीं निकलेंगें अन्यथा इसी तरह चालानी कार्यवाही का सामना करना पड़ेगा। इसे लेकर लोग सतर्क होते हुए नजर आए।

बता दें कि इन दिनों शिवपुरी जिले में कोरोना ने एक बार फिर से पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। कोरोना न फैले और लोग इससे सुरक्षित रहे इसके लिए बीते रोज क्राइसिस की बैठक आयोजित की गई थी। बैठक में सभी अधिकारी, पत्रकार एवं वरिष्ठ नागरिक मौजूद थे। बैठक में कई निर्णय लिए गए जिसमें महत्वपूर्ण निर्णय यह था कि कोरोना से बचाना है तो मास्क लगाना होगा और जो मास्क नहीं लगाएगा उसका चालान किया जाएगा। इसी के तहत शुक्रवार को सूबेदार गायत्री इटोरिया ने शहर के माधव चौक पर चालानी कार्रवाई की। इस दौरान सूबेदार इटोरिया ने बिना मास्क लगाने वाले वाहन चालकों सहित बाहर आ रहे लोगों के चालान काटे। गायत्री इटोरिया ने लोगों को समझाईश भी दी कि कोरोना संक्रमण दोबारा फैल रहा है और वह जब भी घर से निकले मास्क लगाकर निकले जिससे कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रह सके।

No comments:

Post a Comment