Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, May 8, 2021

शहरी क्षेत्र में कोविड सहायता केन्द्र स्थापित


शिवपुरी
-किल कोरोना अभियान.तीन 7 मई से 25 मई तक संचालित किया जाना है। इसके तहत शिवपुरी शहर में 11कोविड सहायता केंद्र स्थापित किए गए हैं। कोविड सहायता केन्द्रों पर विभिन्न अधिकारी एवं कर्मचारियों की डयूटी लगाई गयी है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.ए.एल.शर्मा ने बताया कि कोविड सहायता केन्द्र का संचालन प्रात: 9 बजे से सांय 4 बजे तक किया जाएगा। उक्त केन्द्रों पर सर्दी, खांसी, आईएलआई, गले में खराश, सांस लेने में कठिनाई, बदन दर्द, सिरदर्द, बुखार आदि लक्षण युक्त रोगियों की प्राथमिक जॉच.उपचारए संभावित कोविड.19 रोगियों का निकटस्थ फीवर क्लीनिक पर रैफरल आदि कार्य संचालित किये जाएंगे। 

शहरी क्षेत्र शिवपुरी में स्थापित किए गए कोविड सहायता केन्द्रों में सामुदायिक भवन खुड़ा केन्द्र पर वार्ड नम्बर 5,6,9 के वार्डवासी, शहरी प्राथमिक स्वा.केन्द्र जवाहर कॉलोनी पर वार्ड नम्बर 16,23,24,25 के वार्डवासी, शहरी प्राथमिक स्वा.केन्द्र कमलागंज पर वार्ड नम्बर 30,32,33,34,35,36,37 के वार्डवासी, संजीवनी ठकुरपुरा पर वार्ड नम्बर 1 एवं 39 के वार्डवासी, आयुर्वेदिक अस्पताल पुरानी शिवपुरी पर वार्ड नम्बर 21,22,26 के वार्डवासी, मानस भवन पर वार्ड नम्बर 2,3,4 के वार्डवासी, मलेरिया कार्यालय पर वार्ड नम्बर 10,11,13,14,15 के वार्डवासी, पीएस होटल पर वार्ड नम्बर 7,8,12 के वार्डवासी, शादी घर नीलगर चौराहा पर वार्ड नम्बर 17,18,19,20 के वार्डवासी, वेलकम सेंटर पर वार्ड नम्बर 27,28,29 के वार्डवासी एवं पोलिटेक्निकल कॉलेज के पास आदिमजाति कल्याण छात्रावास पर 31,38 के वार्डवासियों का उपचार किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment