---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Wednesday, May 5, 2021

बंगाल हिंसा के विरोध में जिला भाजपा ने दिया धरना


शिवपुरी-
पश्चिम बंगाल में हिंसा को लेकर भारतीय जनता पार्टी के पुरानी शिवपुरी मंडल के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन कार्यक्रम भाजपा कार्यालय कोठी नम्बर 1 पर कोविड नियमों को ध्यान रखते हुए आयोजित किया गया। जिसमें भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथमए भाजपा के उपाध्यक्ष हेमंत ओझा, भाजयुमो के जिलाध्यक्ष मुकेश सिंह चौहान, पुरानी शिवपुरी मंडल अध्यक्ष केपी परमार, वरिष्ठ नेता ओमी जैन सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम ने धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में टीएमसी कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यालय व कार्यकर्ताओं पर हमला कर टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने लोकतंत्र की हत्या की है। जिसकी हम कड़े शब्दों में निंदा करते हैं, इसे लोकतंत्र की हत्या का प्रयास बताया, टीएमसी एवं ममता दीदी के हिटलशाही रवैया के चलते यह कृत किया जा रहा हैं। जिसके विरोध में आज जिले भर में मंडलों जिलों और के कार्यकर्तागण कोविड 19 के नियमों का पालन करते हुए धरना प्रदर्शन आयोजित किए गए। श्री बाथम ने आगे कहा कि लोकतंत्र में ऐसा पहली बार देखने को मिला है जब सत्ता पाने वाली पार्टी के कार्यकर्ता मुख्य विपक्षी पार्टी कार्यकर्ताओं की हत्या व आगजनी जैसी घटनाएं करने में जुटे हैं। भाजपा इसका घोर विरोध करती है। भाजपा ने पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की।

तहसील स्तरों पर दिया गया धरना

लुकवासा, कोलारस, बदरवास, पिछोर, पोहरी, बैराड़ सहित जिले भर के कार्र्यकर्ताओं ने कोविड नियमों को ध्यान में रखते टीएमसी कार्र्यकर्ताओं की गई तोड़ फोड़ एवं हत्या जैसे अपराध अंदाज दिया गया हैं, इसे लोकतंत्र की हत्या बताते हुए विरोध प्रदशन किए गए। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता धरना कार्यक्रम में शामिल हुए और महामहिम राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन भेजा गया।

No comments: