---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Monday, May 17, 2021

विपदा की घड़ी में ग्रामीण बैंक समाजसेवा समिति द्वारा जररूतमंदों तक पहुंचाया जा रही राशन किट


शिवपुरी
-कोरोना काल इस विपदा की घड़ी में आज भी जरूरतमंद मदद की आस लगाए हुए है यही कारण है कि ऐसे जरूरतमंदों की पूर्ति के लिए लगातार कोरोना कफ्र्यू के बाद से ग्रामीण बंैक समाजसेवा समिति के द्वारा जरूरतमंद के यहां तक राशन पहुंचाने के लिए राशन किट प्रदाय की जा रही है। इसके अलावा संस्था ने अपने मोबाईल नंबर भी जारी कर जरूरतमंदों से राश प्रदाय करने का आग्रह किया है लेकिन वही लोग फोन लगाए जिन्हें सही मायनों में राशन किट की आवश्यकता है। 

यहां बता दें कि लगातार विपदा की इस घड़ी में जो भीमध्यम वर्गीय परिवार अपनी रसोई की स्थिति से जूझ रहे है यथा संभव मदद की जाएगी, इसके लिए मदद करने के बाद भी संबंधित का नाम गुप्त रखा जाएगा ना तो सेवा करते हुए कोई फोटो ली जाएगी और ना ही उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट किया जाएगा बल्कि जरूरतमंद को राशन पहुंचाकर उसे राहत प्रदान करने का यह कार्य नि:स्वार्थ सेवा के साथ जरूर किया जाता रहेगा। इसके लिए ग्रामीण बैंक समाज सेवा समिति सम्पर्क सूत्र सुनीत सिंह चौहान 9425436966, 7974876869, नीरज अग्रवाल 8889997155, राजवर्धन सिंह 9425748700, कपिल गुप्ता 9429959986 आदि से संपर्क किया जा सकता है। ग्रामीण बैंक सेवा समिति की ओर से मध्यम वर्गीय परिवारों को यह राशन किट उपलब्ध कराई जा रही है अभी 150 परिवारों तक यह मदद पहुंचाई गई है।

No comments: