---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Thursday, August 12, 2021

बाढ से प्रभावित 113 ग्रामों में लगे स्वास्थ्य शिविर


दो हजार से अधिक हुआ रोगियों का उपचार, तत्काल वितरित की दवाएं

शिवपुरी-भीषण बाढ की मार झेल रहे शिवपुरी जिले में बाढ प्रभावित ग्रामों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले के 113 ग्रामों 2264 रोगियों का निशुल्क उपचार कर तत्काल दवाएं वितरण का कार्य किया।

           मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एएल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश सरकार की कैबीनेट मंत्री एवं शिवपुरी विधायक यशोधरा राजे सिंधिया के निर्देशानुसार तथा कलेक्टर जिला शिवपुरी अक्षय कुुमार सिंह के मार्गदर्शन में शिवपुरी जिले के बाढ प्रभावित ग्रामों में स्वास्थ्य विभाग की 25 टीमों के द्वारा प्रतिदिन शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें ग्राम मिलने किसी भी बीमारी से पीडित रोगी को तत्काल परीक्षण कर दवाएं वितरित की गई। 

इसके साथ ही ग्रामों में कुऐं, हैण्डपंप तथा तालाबों क्लोरीन दवा डाल कर पीने पानी को शुद्ध किया गया तथा जल भराव वाले स्थानों पर मलेरिया रोघी दवा टेमोफलीन व बिलीचीन पाउडर का छिड़काब किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एएल शर्मा ने बताया कि बाढ प्रभावित ग्राम मढख़ेड़ा, रामपुर, रिजौदी, रैजाघाट, लोहादेवी, शंकरपुर, रिछारी, भडेता, चकारा, चंदोरयि, पिपयेडा, नरबरवार्ड 2, पीपलखड़ी, ख्यावदा, करोवा, राजपुर, लालमाटी, मलिन बस्ती में कैम्पों का अयोजन किया गया तथा इन क्षैत्रों कार्यरत आशा कार्यकर्ताओं को नियमित रूप से पेयजल की शुद्धता व जल भराब बाले क्षैत्रों में बिलीचिंग पाउडर छिड़काब के निर्देश जारी किए गए है। स्वास्थ्य विभाग के दल ग्रामों में भ्रमण कर ग्रामीणों को व्यक्तिगत स्वच्छता हेतु भी जागरूक कर रहे हैं।

No comments: