शिवपुरी-पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल ने शिवपुरी शहरवासियों के गुम हुये मोबाइल वापस प्राप्त कर लोगों को वितरित किये है । यहाँ हम आपको बता दें कि जिन लोगों के मोबाइल गुम हुए थे ए उन लोगों ने साइबर सेल शिवपुरी में मोबाइल खोने की शिकायत दर्ज की थी जिसके बाद एसायबर सेल ने गुम हुए मोबाइलों में से 36 मोबाइल बरामद कर लिये है जिन्हें आज पुलिस अधीक्षक शिवपुरी व्दारा लोगों को वापस किया गायाए अपने मोबाइल वापस पाकर लोग वहुत प्रशन्न दिखे एवं पुलिस को धन्यवाध कहा ।
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी व्दारा सायबर टीम एवं इस कार्य मे लगे अन्य पुलिस कर्मियों के इस कार्य की सराहना की है। उक्त कार्रवाई में डीएसपी सायबर सैल दीपक तोमर, एसआई दीपक पालिया, एएसआई प्रवीण त्रिवेदी, प्रधान आरक्षक विकास सिंह चौहान, आरक्षक देवेंद्र सेन, आरक्षक आलोक व्यास,कोतवाली से आरक्षक भूपेंद्र यादव एआरक्षक जलज एआरक्षक दामोदर की अहम भूमिका रहीं ।
No comments:
Post a Comment