---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Thursday, August 12, 2021

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ हुई बैठक में संसदीय क्षेत्र के विकास कार्यों स्वीकृति की बात रखी


शिवपुरी
- नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता नितिन गडकरी अध्यक्षता में मध्य प्रदेश के सभी भाजपा सांसदों की बैठक रखी गई। जिसमें मध्यप्रदेश से जुड़ी सड़क परियोजनाओं व लंबित कार्यों के संबंध में चर्चा की गई। उक्त बैठक में गुना, अशोकनगर, शिवपुरी सांसद डॉक्टर के पी यादव भी उपस्थित थे। सांसद यादव ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से अशोकनगर स्थित विदिशा मार्ग के 2.5 किलोमीटर फोरलेन के रूप में उन्नयन हेतु लंबित मांग को रखा। 

सांसद ने कहा कि इस मार्ग पर कई बड़े विद्यालय हैं, यातायात का भारी दबाव रहता है, अनेक दुर्घटनाएं हो चुकी हैं एवं दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है। इस मार्ग को त्रिदेव मंदिर से लेकर ग्राम बरखेड़ा जागीर प्रधानमंत्री सड़क योजना जोड़ तक लगभग 2.5 किलोमीटर फोरलेन के रूप में उन्नयन करने की महती आवश्यकता है। सांसद यादव ने सीआरपीएफ  फंड से उक्त मार्ग के निर्माण की मांग रखी। साथ ही गुना-फतेहगढ़, पाडोंन मार्ग के पुनर्निर्माण, अशोकनगर रिंग रोड की स्वीकृति, गुना-अशोकनगर स्टेट हाईवे-20 में एबी रोड को जोडऩे वाले ओवर ब्रिज की स्वीकृति की मांग रखी। 

इस संबंध में सांसद यादव ने कहा कि उक्त ओव्हर ब्रिज निर्माण न होने के कारण वहां स्थित मसाला पार्क संचालन अपेक्षित मंशा के अनुरूप नहीं हो पा रहा है एवं यूनिट बंद करने के संबंध में विचार चल रहा है। यदि ओवरब्रिज निर्माण हो जाता है तो क्षेत्र के लोगों को मसाला पार्क की सुविधा सुचारु रुप से मिल सकेगी। सांसद यादव ने शिवपुरी जिला में राष्ट्रीय राजमार्ग-46 पर स्थित कोलारस, लुकवासा, बदरवास के शहरी भाग में एक बार निवेश नीति के तहत फोरलेन निर्माण की मांग रखी। 

उक्त सभी मांगों को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा तत्काल मार्क कर आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित कर दिया गया। सांसद यादव ने मांग की है उक्त लंबित विकास कार्यो को शीघ्र स्वीकृति मिले जिससे कि संसदीय क्षेत्र के नागरिकों को सुविधाएं प्राप्त हो।

No comments: