कार्यकारिणी की बैठक आयोजित, नवीन कार्यकारिणी का हुआ गठन
शिवपुरी-जिला गल्ला दलाल एसोसिएशन के द्वारा अपने संगठनात्मक प्रक्रिया को मजबूत बनाए रखने के लिए बैठक का आयोजन स्थानीय होटल मातोश्री पैलेस में किया गया। यहां कार्यक्रम में नवीन कार्यकारिणी गठन को लेकर चर्चा की गई जिस पर सदन में मौजूद सभापति विष्णु प्रसाद गुप्ता व चुनाव अधिकारी महावीर प्रसाद गुप्ता के सानिध्य में निर्वाचन प्रक्रिया आयोजित की गई और सर्वानुमति से नवीन कार्यकारिणी का गठन भी मौके पर सभी की सहमति से किया गय।
कार्यक्रम का सफल संचालन कर रहे राजेश गोयल रजत के माध्यम से बताया गया कि जिला गल्ला दलाल एसोसिएशन की कार्यकारिणी में सर्वानुमति से संगठन को सशक्त बनाए रखने के लिए नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें संपन्न हुई इस चुनावी प्रक्रिया के तहत नवीन अध्यक्ष के रूप में विनोद कुमार गुप्ता को चुना गया जबकि कार्यकारिणी के अन्य पदाधिकारियों में उपाध्यक्ष राहुल कुमार जैन, सचिव विनोद कुमार गुप्ता, सह सचिव भारत अग्रवाल, कोषाध्यक्ष आनंद कुमार गोयल, प्रचार मंत्री रोहित कुमार जैन, सह प्रचार मंत्री विवेक कुमार गुप्ता निर्वाचित हुए।
इस अवसर पर निवृत्तमान अध्यक्ष सुमत कुमार गुप्ता ख्यावदा वाले के द्वारा नवीन पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर उन्हें कार्यभार सौंपा गया। जिला गल्ला दलाल एसोसिएशन शिवपुरी की आयोजित इस बैठक में एसोसिएशन के सभी दलाल बंधु उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment