---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Sunday, August 8, 2021

बाढ़ पीडि़तों को हर संभव मदद की जाएगी: हाकिम सिंह रावत


पूर्व जनपद सदस्य ने कहा टीम बनाकर करेंगें काम

शिवपुरी-विधानसभा क्षेत्र करेरा के दर्जनों गांव के सैकड़ों लोग बाढ़ से प्रभावित हो गए। बाढ़ प्रभावितों को मदद के लिए ग्राम खड़ीचा के समाजसेवी हाकिम सिंह रावत पूर्व जनपद सदस्य व उनकी समस्त टीम आगे आए व इसी को लेकर उन्होंने आज शाम राम राजा गार्डन में एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया। 

उसमें उन्होंने बताया कि बाढ़ पीडि़तों की मदद के लिए मैं हर संभव प्रयास करूंगा व 100 कुंटल आटा, 50 किलो आलू, तेल मसाला, तिरपाल आदि देने का निर्णय लिया है। पत्रकार वार्ता में हाकिम सिंह रावत ने बताया कि हम व हमारी समस्त टीम बाढ़ पीडि़तों की हर संभव मदद के लिए तैयार हैं और क्षेत्र के सभी समाजसेवियों से भी अपील की है कि सभी बाढ़ पीडि़तों के लिए आगे आएं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के नेता व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया व प्रदेश के मंत्री एवं विधायक सुरेश राठखेड़ा के मार्गदर्शन में हम बाढ़ पीड़ितों के दर्द को बहुत नजदीक से देख रहे हैं, इसलिए उनको हर संभव मदद के लिए तैयार हैं। अभी उक्त सामग्री बाढ़ पीडि़तों को प्रदान की जा रही है। 

जरूरत के हिसाब से और भी सामग्री मुहैया कराई जाएगी। उन्होंने ग्राम ख्यावाद व पीपलखाडी में राशन वितरित किया जा चुका है, शेष ग्रामो जिनमे भैंसा, सुनारी, देहरेटासानी, पुलहा, चितारी, धमधोली, बीजोर, सूड़, बेहगवा, कल्याणपुर, मंगला माता सहित अनेक गांव में कल राशन वितरित किया जाएगा। उन्होंने उक्त गावो के आसपास बसे प्रभावित क्षेत्र का भ्रमण किया व खाद्य राशन सामग्री वितरित की। उन्होंने प्रभावितों को आश्वस्त किया कि शासन स्तर से भी पूरी मदद की जाएगी। पत्रकार वार्ता में हाकिम सिंह रावत के अलावा उनकी समस्त टीम व स्थानीय पत्रकार उपस्थित थे।

No comments: