---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Sunday, August 8, 2021

बाढ़ पीडि़तों के बीच पहुंची महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष इंदु जैन, बांटे खाने के पैकेट



शिवपुरी
- बाढ़ पीडि़तों के बीच महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुश्री इंदु जैन रविवार को पहुंची जहां उन्होंने सर्वप्रथम बाढ़ के हालातों से घिरे मनियर व फतेहपुरवासियों से उनकी कुशलक्षेम पूछी और हालातों का जायजा लिया। यहां देखा कि कई घरों में पानी भरा हुआ है इस पर उन्होंने मनियर पहुंचकर वहां मौजूद लोगों को जो बाढ़ से प्रभावित थे उन सभी लोगों को अपनी ओर से खाने के पैकेट प्रदाय किए साथ ही बच्चों और महिला व पुरूषों को भी खाने के पैकेटों का वितरण किया। इस कार्य में उनके साथ शिल्पी राठौर व राजकुमारी जाटव भी शामिल रही जिन्होंने एक-एक घर जाकर बाढ़ पीडि़तों के हालातों की सुध ली। 

इस अवसर पर महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुश्री इंदु जैन ने सभी लोगों को आश्वस्त किया कि प्राकृतिका आपदा ने भले ही आज नुकसान पहुंचा दिया हो लेकिन आने वाले समय में ईश्वर सब ठीक करेगा साथ ही मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को भी इन हालातों से अवगत कराया है और महिलाओं से उनकी चर्चा भी कराई गई है जिसमें विश्वास दिलाया है कि मनियर क्षेत्र के लोगों को हर संभव सहायता शासन से दिलवाई जाए इसके लिए हम भी भी प्रयास करेंगें। 

साथ ही उन्होंने कहा कि बाढ़ आपदा के बाबजूद भी हालातों को लेकर महिला कांग्रेस समय-समय पर यहां अपनी आमद दर्ज कराकर हालातों का जायजा लेती रहेगी और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं व स्थानीय जिला प्रशासन को भी पूरे मामले से अवगत कराया जाएगा ताकि प्रत्येक व्यक्ति को उचित मुआवजा, आर्थिक मदद व शासन द्वारा दी जाने वाली सहायता राशि प्राप्त हो सके। बेघर हुए लोगों को भवन, भोजन व पीने के पानी की समुचित व्यवस्थाओं को लेकर महिला कांग्रेस लगातार प्रयास जारी करती रहेगी। इस दौरान मनियरवासियों ने महिला कांग्रेस के द्वारा किए गए इस कार्य की अपनी मुस्कान के जरिए सराहना की और अपनी समस्याओं से भी अवगत कराया।

No comments: