---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Monday, August 9, 2021

विश्व आदिवासी दिवस पर महिला कांग्रेस द्वारा मनियर में आदिवासियों का किया सम्मान, बांटा भोजन


शिवपुरी
-विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुश्री इंदु जैन के द्वारा संगठन की ओर से जारी निर्देशों के तहत आदिवासी दिवस मनियर में निवासरत आदिवासी परिवारों के बीच मनाया। यहां महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुश्री इंदु जैन के साथ महिला कांग्रेस की राजकुमारी जाटव, रूपाली खण्डेलवाल,शिल्पी राठौर व राजकुमारी शर्मा आदि साथ में रहीं जिन्हेांने आदिवासियों के घर-घर जाकर उन्हें आदिवासी दिवस की बधाई दी और खाने के पैकेट भी बांटे। इसके अलावा मनियर क्षेत्र की वृद्धजन आदिवासी महिलाओं को शॉल ओढ़ाकर उनका सम्मान किया गया। 

कार्यक्रम में उपस्थितजनों के बीच आदिवासी समाज की प्रमुख मांगों को भी स्थानीय लोगों ने बताया जिन्हें महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुश्री इंदु जैन ने विश्वास दिलाया कि आदिवासी समाज को बाढ़ आपदा के साथ-साथ शासन के द्वारा प्रदाय की जाने वाली योजनाओं का लाभ मिले इसके लिए वह कार्यरत रहेंगी साथ ही संगठन के साथ मिलकर कार्य करते हुए आदिवासियों को विकास की मुख्य धारा से जोडऩे के लिए महिला कांग्रेस लगातार कार्य करती रहेगी ताकि समस्त आदिवासी महिलाऐं भी समाज की मुख्य धारा में शामिल हों। इस दौरान आदिवासियों ने अपनी कई समस्याओं को भी बताया जिसे इंगित करते हुए इन समस्याओं के शीघ्र निराकरण करने की बात भी महिला कांग्रेस के द्वारा कही गई।

No comments: