---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Saturday, August 7, 2021

वृक्ष ही जो हमें ऑक्सीजन देते हैं इसलिए आवश्यक रूप से करें पौधरोपण : कमाण्डेण्ट यादव



दून स्कूल में अंकुर अभियान के अंर्तगत वृक्षारोपण

शिवपुरी-म.प्र. में अंकुर अभियान के अंत्र्तगत वृहद वृक्षारोपण का आयोजन किया जा रहा है। इस क्रम में शिवपुरी के दून पब्लिक स्कूल कैम्पस में भी वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम में सम्पूर्ण प्रकार के 51 फलदार और छायादार वृक्ष रोपे गये। इस पौधारोपण कार्यक्रम में सीआरपीएफ सीआईएटी के कमाण्डेंट सुरेश कुमार यादव व अन्य अधिकारीगण व शिवपुरी बीआरसी अंगद सिंह तोमर द्वारा भी पौधे रोपे गये। 

इस अवसर पर सीआईएटी के कमाण्डेण्ट श्री यादव ने कहा कि वृक्ष है तो हम है क्योंकि यह वृक्ष ही है जो हमें ऑक्सीजन देते है और जिससे सारे संसार के जीव-जंतु जीवित रहते है अत: हमें इनका महत्व समझना चाहिए और इन्हें रोपकर इनकी देखभाल करना चाहियें। बीआरसी अंगद सिंह तोमर ने स्कूल मैनेंजमेंण्ट की तारीफ  करते हुए कहा कि दून स्कूल ने वृहद वृक्षारोपण कर म.प्र.शासन के अंकुर अभियान को गति दी है।

इस अवसर पर दून स्कूल में अध्ययनरत बच्चों के पालकों ने भी अपने बच्चों के साथ आकर वृक्ष लगायें व अपने बच्चों को इसकी महत्वता समझाई। इस अवसर पर दून स्कूल के संचालकगण डॉ.खुशी खान, डॉ.संजय शर्मा, शाहिद खान, अखलाक खान, डॉ. अप्रेक्षा शर्मा, प्रियंका शर्मा, थॉमस सर, सुहेल सर सहित समस्त स्टाफ  ने भी पौधारोपण कर फोटो वायुदूत एप पर अपलोड किये।

No comments: