---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Saturday, August 7, 2021

दो सैंकड़ा से अधिक बाढग़्रस्त परिवारों को त्रिपाल, खाद्य सामग्री सहित भोजन के पैकिट बांटे


केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के निर्देश पर राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा के मार्गदर्शन में बांटी राहत सामग्री

शिवपुरी/पोहरी। अतिवृष्टि से शिवपुरी जिले में चारों ओर त्राहि-त्राहि मची हुई है। भारी बारिश से न केवल लोगों को अधिक नुकसान हुआ है, बल्कि हजारों परिवार बेघर हो गए हैं। इसी क्रम में केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के निर्देश पर राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा के मार्गदर्शन में समाजसेवी एवं संयुक्त मोर्चा के जिला अध्यक्ष राजेंद्र पिपलोदा, पूर्व जनपद सदस्य हाकिम सिंह रावत और ब्राह्मण समाज के कार्यकारी जिला अध्यक्ष कमल उपाध्याय अमरपुर के द्वारा बाढ़ पीडि़तों को राहत सामग्री का वितरण किया जा रहा है। 

ख्यावदाकलां, पीपलखेड़ी पहुंचकर दो सैंकड़ा से अधिक परिवारों को 20 बाय 20 की प्लास्टिक की त्रिपाल, 5 किलो आटा, भोजन के पैकिटों का घर-घर जाकर वितरण किया। खाद्य सामग्री पाकर ग्रामीणों ने कुछ हद तक राहत की सांस ली और इसके लिए उन्होंने धन्यवाद ज्ञापित किया। इसके अलावा शुक्रवार को कैबिनेट मंत्री जल संसाधन विभाग तुलसी सिलावट, राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ और भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम ने खाद्य सामग्री से भरी हुई मेटाडोर को सतनवाड़ा से नरवर क्षेत्र के लिए रवाना किया। खाद्य सामग्री के वितरण में मुन्नालाल गुर्जर, दीपक शर्मा बागोदा, युवा नेता ब्राह्मण समाज धर्मेंद्र भारद्वाज, गौतम शर्मा का विशेष सहयोग रहा।

No comments: