कहा मप्र की भाजपा सरकार ने बाढ़ पीडि़तों के लिए की अनेकों घोषणाऐं, सर्वे कार्य हुआ शुरू, शीघ्र मिलेगा लाभशिवपुरी-बाढ़ पीडि़तों को लेकर भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष श्रीमती सीमा शिवहरे ने अपनी महिला साथियों के साथ मिलकर उन क्षेत्रों की सुध ली जहां बाढ़ के चलते कई परिवार इसे प्रभावित हुए और उन घरों में पीने खाने आदि की व्यवस्थाऐं तक नहीं थी। इन हालातों में भारतीय जनता पार्टी की जिला उपाध्यक्ष महिला मोर्चा श्रीमती सीमा शिवहरे द्वारा मानस भवन और आदिवासी बस्ती जो कि बाढ़ प्रभावित इलाकों में आती है यहां पहुंचकर इन परिवारों को अपने साथ लाए केला, आम, सेवफल व खाने के पैकेट बिस्किट, टॉफी और वस्त्र वितरण किए।
इस दौरान श्रीमती सीमा शिवहरे के साथ उनकी महिला साथियों में श्रीमती साधना शिवहरे, मोंटी बाथम, लक्ष्मी कुशवाह, बबीता राठौर, हेमलता चौकसे आदि बहने भी मौजूद थी। इस दौरान राहत शिविर के रूप में मानस भवन पहुंचकर भाजपा महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष श्रीमती सीमा शिवहरे ने यहां मौजूद लोगों से उनके बारे में पूछा और हर संभव सहयोग व मदद का भरोसा दिलाया।
यहां महिलाओं से उनकी कुशलक्षेम पूछते हुए विश्वास दिलाया कि आने वाले समय में जब हालात सामान्य हो जाऐंगें तो वह एक बार फिर से अपने घरों में होंगें, प्रदेश की भाजपा सरकार के मुखिया शिवराज सिंह चौहान के द्वारा जनहित में बाढ़ पीडि़तों के लिए अनेकोंनेक घोषणाऐं की है जिनका लाभ प्रत्येक बाढ़ पीडि़त परिवार को मिलेगा और इसके लिए स्वयं शिवपुरी प्रवास पर मौजूद कैबीनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के प्रयासों से सर्वे का कार्य भी शुरू हो चुका है निश्चित ही जल्द ही बाढ़ पीडि़तों को चिह्नित कर उन्हें मदद मुहैया कराई जाएगी।
No comments:
Post a Comment