विहिप कार्यालय सिद्धेश्वर धर्मशाला पर महाविद्यालय विद्यार्थियों की बैठक आयोजितशिवपुरी-शिक्षा के साथ दृढ़ संकल्पित और संगठित शक्तिशाली हिंदू हो तभी देश और धर्म की रक्षा हो पाएगी और इसमें सबसे अधिक योगदान युवाओं का है अगर हिंदू युवा देश में संबल, संगठित और शक्तिशाली होगा तो निश्चित रूप से देश प्रगति के पथ पर अग्रसर होगा और राम राज्य की स्थापना होगी, देश का युवा अधिक से अधिक बजरंग दल में जुड़े, व्यसन मुक्त, संस्कारित संगठित हो, यही बजरंग दल का उद्देश्य है। उक्त उद्गार व्यक्त किए विश्व हिन्दू परिषद के प्रांत संगठन मंत्री खगेन्द्र भार्गव ने जो स्थानीय सिद्धेश्वर धर्मशाला स्थित बजरंगदल विहिप कार्यालय पर महाविद्यालय विद्यार्थियों की आवश्यक बैठक को मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित कर रहे थे।
इस अवसर पर विद्यार्थियों ने भी अपनी कई जिज्ञासाओं को यहां सवाल के रूप में संगठन से जोड़कर पूछा जिसका जबाब भी प्रांत संगठन मंत्री के द्वारा बड़े ही सरलता और सहजता के साथ दिया गया। बैठक में विभाग मंत्री संजय शर्मा, विभाग संयोजक नरेश ओझा, जिला संगठन मंत्री भरत रावत, जिला मंत्री विनोदपुरी, सह संयोजक उपेंद्र यादव, संदीप चौहान, जिला महाविद्यालय विद्यार्थी प्रमुख विक्रम बुंदेला, नगर सह संयोजक जुझार सिंह, नगर सह मंत्री प्रतीक राठौर, प्रखंड मंत्री नितेश गोस्वामी के साथ एक सैकड़ा महाविद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment