फतेहपुर स्थित सेवा भारती सहरिया वनवासी छात्रावास में नगर समिति की बैठक आयोजित
शिवपुरी-जिन्हें हम सहरिया कहते है कि वह विकास की मुख्य धारा में शामिल हो रहे है और यह सब जानकर बड़ी खुशी हा ेरही है कि शिवपुरी में सहरिया वनवासियों के उत्थान में सेवाभारती संस्था के द्वारा अपना अमूल्य योगदान दिया जा रहा है जिसका परिणाम है कि वनवासी छात्रों के जीवन में भी बदलाव आने लगा है निश्चित रूप से संस्था के सही उद्देश्य और कार्य होंगें तब उसके परिणाम भी फलीभूत होंगें, इसके साथ ही कोरोना काल जैसे हालातों में सेवा भारती संस्था के पदाधिकारी व सदस्यों ने मिलकर जो कार्य किया है वह भी अग्रणीय है जिन्हें भुलाया नहीं जा सकता। उक्त उद्गार व्यक्त किए फतेहपुर स्थित सेवा भारती सहरिया वनवासी छात्रावास में आयोजित साधारण सभा की बैठक में मेडीकल कॉलेज के अधीक्षक के.बी.वर्मा ने जो स्थानीय सेवा भारती संस्था से जुड़े सदस्यों को संबोधित कर संस्था के कार्यो की प्रशंसा कर रहे थे।
इस अवसर पर कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सिविल सर्जन डॉ.राजकुमार ऋषिश्वर ने की जिन्होंने भी सेवा भारती संस्था के अग्रणीय कार्यों को सराहा और अपनी ओर से हर संभव सहयोग व चिकित्सकीय व्यवस्था प्रदान करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम का प्रारंभ मॉं सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया एवं सेवा गीत संस्था सचिव शैलेश विरमानी द्वारा गाया गया तत्पश्चात नगर में चल रही सेवा कार्यों की विस्तृत जानकारी गोविंद बंसल द्वारा दी गई, इसके बाद वर्ष 2020-21 का वार्षिक प्रतिवेदन आय व्यय का गोपाल बंसल कोषाध्यक्ष द्वारा दिया गया। कोराना काल में किए गए सेवा कार्यों का विस्तृत विवरण जिला अध्यक्ष ओम बंसल द्वारा संकलित वीडियो फिल्मों के माध्यम से आए हुए अतिथियों एवं संस्था सदस्यों के समक्ष प्रस्तुत किया गया,
साथ ही बताया कि अमेरिका स्थित कंप्यूटर हार्डवेयर कंपनी कोरसेयर द्वारा कोरोना काल में संस्था द्वारा द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों से प्रभावित होकर डॉलर 10000 की राशि संस्था को प्रदान की गई, इस कार्य में विशेष भूमिका ओम बंसल की पुत्री पूर्वी बंसल एवं उनके दामाद योगेश केडिया की रही जो कि बेंगलुरु में सीए हैं। कोरोना कॉल में जय सिंह सेन एवं नारायण सेन द्वारा किए गए कार्यों से प्रभावित होकर संस्था द्वारा उन्हें 1100-1100 रुपए एवं शॉल एवं श्रीफल द्वारा सम्मानित किया गया।
आभार प्रदर्शन संस्था के नगर अध्यक्ष यशवंत खंडेलवाल द्वारा किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में छात्रावास स्थित परिसर में काफी मात्रा में वृक्षारोपण का कार्य किया गया। इसके साथ ही संस्था के 1200 रुपए वार्षिक वाले 5 नए सदस्य एवं छात्रावास के लिए 2 नए सदस्य रूपये 5000 वाले एक बच्चे को पढ़ाने का जो शुल्क आता है उसके लिए गोद लिए गए बनाए गए। कार्यक्रम का संचालन सचिव शैलेश विरमानी द्वारा किया गया।
No comments:
Post a Comment