---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Tuesday, September 7, 2021

सिद्धिविनायक अस्पताल में भ्रूण हत्या मामले को लेकर सहरिया क्रांति ने खोला मोर्चा


जिला स्वास्थ्य विभाग के द्वारा आदेश जारी कर सिद्धिविनायक अस्पताल में में मरीजों की भर्ती पर लगाई रोक

शिवपुरी। शहर के पोहरी रोड़ स्थित सिद्धिविनायक अस्पताल में वायरल हुए भ्रूण हत्या के मामले को लेकर एक ओर जहां जिला प्रशासन की टीम जांच में जुट गई है तो वहीं दूसरी ओर सिद्धि विनायक में भ्रूण हत्या के इस मामले को लेकर सहरिया क्रांति ने भी मंगलवार को मोर्चा खोला और हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी पर हजारों की संख्या में सहरिया एकत्रित हुए जहां से रैली के रूप में यह सहरिया शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए पोहरी रोड़ स्थित सिद्धिविनायक अस्पताल पहुंचे जहां अस्पताल का घेराव किया और इस भ्रूण हत्या मामले में न्याय की मांग की। 

इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल अस्पताल परिसर के आसपास मौजूद रहा। यहां आदिवासी भ्रूण हत्या मामले में न्याय की मांग को लेकर अस्पताल परिसर के बाहर ही मुख्य रोड़ पर बैठ गए। वहीं दूसरी ओर जिला स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सिद्धि विनायक अस्पताल में भ्रूण हत्या मामले की जांच को लेकर अस्पताल में अब किसी भी नए मरीज को भर्ती करने पर रोक लगा दी और जो मरीज भर्ती है उस संबंध में जानकारी भी स्वास्थ्य विभाग के द्वारा मांगी गई है।

स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया आदेश, अभी नहीं होगा सिद्धि विनायक अस्पताल में मरीजों को इलाज
जिला स्वास्थ्य विभाग के द्वारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.पवन जैन के द्वारा मंगलवार को आदेश जारी किया गया है कि सिद्धिविनायक अस्पताल में संचालित सभी गतिविधियों को अविलंब रोका जाए और आदेश जारी करते हुए सीएमएचओ ने कहा है कि वायरल वीडियों की जांच प्रक्रिया में होने के कारण सिद्धिविनायक अस्पताल को निर्देशित किया जाता है कि वह अपने हॉस्पीटल की इडोर एवं प्रोसेडियूर गतिविधि को आगामी आदेश तक विराम देवें आपके हॉस्पीटल में कोई भी नया भर्ती न करे एवं पूर्व में भर्ती मरीजों की जानकारी अधेहस्ताक्षरकर्ता कार्यालय को उपलब्ध कराए।

No comments: