शिवपुरी। सहारा में किए गए निवेश की राशि को वापिस मांगने की गुहार को लेकर निवेकश और अभिकर्ता दोनों ही आज बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे और जिला प्रशासन से इस मामले में हस्तक्षेप कर कार्यवाही की मांग करते हुए सहारा के निवेशकों की राशि वापिस दिलाए जाने की गुहार लगाई गई साथ ही शिवपुरी में सहारा ऑफिस बंद किए जाने की बात भी इन निवेशकों के द्वारा कही गई एवं पुलिस में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद फरार कंपनी के जिम्मेदारों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाए यह मांग भी जिला प्रशासन के समक्ष रखी। मामले को लेकर मुख्यमंत्री के नाम आवेदन दिया और अपने रूपए वापस मांगे।ज्ञापन देने वालों में नीरज शर्मा, शोभित रस्तागी, दीपक, दीपक जैन, लालसिंह, राकेश सेन, बृजेश योगी, बसंत कुमार शर्मा, गोकुल जोशी, गोविंद सेन, संजयसिंह तोमर, संतोष जौशी, राहुल, राजू रजक, श्यामवीर, रहीश खान, सरबानो, परवीन खान आदि निवेशकों का कहना था कि शिवपुरी जिले की शाखा में लगभग ढाई सौ करोड़ रूपया निवेशकों का जमा है जो बीते 5 सालों से नहीं मिला मामले को लेकर एफआईआर भी दर्ज करवाई लेकिन पुलिस और ना ही शासन प्रशासन ने कोई कार्यवाही की, अब सहारा इंडिया ऑफिस वाले शिवपुरी से अपनी ब्रांच को समेट कर भोपाल इंदौर ले जाने के विचार में है हमारा रुपया कंपनी से दिलवाने की मदद करें। ऐसे में इन सभी निवेशकों ने जिला प्रशासन से इस मामले में हस्तक्षेप कर उचित कार्यवाही की मांग की है और इस संदर्भ मे मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा गया।
शिवपुरी। सहारा में किए गए निवेश की राशि को वापिस मांगने की गुहार को लेकर निवेकश और अभिकर्ता दोनों ही आज बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे और जिला प्रशासन से इस मामले में हस्तक्षेप कर कार्यवाही की मांग करते हुए सहारा के निवेशकों की राशि वापिस दिलाए जाने की गुहार लगाई गई साथ ही शिवपुरी में सहारा ऑफिस बंद किए जाने की बात भी इन निवेशकों के द्वारा कही गई एवं पुलिस में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद फरार कंपनी के जिम्मेदारों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाए यह मांग भी जिला प्रशासन के समक्ष रखी। मामले को लेकर मुख्यमंत्री के नाम आवेदन दिया और अपने रूपए वापस मांगे।ज्ञापन देने वालों में नीरज शर्मा, शोभित रस्तागी, दीपक, दीपक जैन, लालसिंह, राकेश सेन, बृजेश योगी, बसंत कुमार शर्मा, गोकुल जोशी, गोविंद सेन, संजयसिंह तोमर, संतोष जौशी, राहुल, राजू रजक, श्यामवीर, रहीश खान, सरबानो, परवीन खान आदि निवेशकों का कहना था कि शिवपुरी जिले की शाखा में लगभग ढाई सौ करोड़ रूपया निवेशकों का जमा है जो बीते 5 सालों से नहीं मिला मामले को लेकर एफआईआर भी दर्ज करवाई लेकिन पुलिस और ना ही शासन प्रशासन ने कोई कार्यवाही की, अब सहारा इंडिया ऑफिस वाले शिवपुरी से अपनी ब्रांच को समेट कर भोपाल इंदौर ले जाने के विचार में है हमारा रुपया कंपनी से दिलवाने की मदद करें। ऐसे में इन सभी निवेशकों ने जिला प्रशासन से इस मामले में हस्तक्षेप कर उचित कार्यवाही की मांग की है और इस संदर्भ मे मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा गया।

No comments:
Post a Comment