शिवपुरी। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा लक्ष्य योजना के अंतर्गत पैरामिलिट्री फोर्स के लिये 17 वर्ष से ऊपर के बालक बालिकाओं ने आज जिला शिक्षा अधिकारी संजय श्रीवास्तव और जिला क्रीड़ा अधिकारी महेन्द्र तोमर के कुशल नेतृत्व मे जिला स्तर पर फिजिकल ग्राउंड पर अपना दम दिखाया।
जिला खेल अधिकारी महेन्द्र तोमर ने बताया जिसमें आज 66 बालक/बालिका खिलाडिय़ों का फिजिकल फिटनेश टेस्ट लिया। इसके पश्चात दिनांक 03.09.2021 को शारीरिक परीक्षा में सफल बालक बालिकाओं के लिए शासकीय उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 1 में लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। सफल संचालन हेतु कमेटी के सदस्य बसंत शर्मा, अशोक शाक्य, पुष्पा मिश्रा, इंद्रजीत सिंह पाल, अजय बाथम, यादवेंद्र चौधरी, अशोक गुप्ता, सदाशिव भार्गव, रज्जाक खान, कल्लू उस्ताद एवं एनसीसी ऑफिसर विजय गुप्ता दिनेश प्रजापति एवं महेश और मेडिकल टीम में डॉ श्रीमती गिरिजा एवं अन्य सदस्य गण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment