---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Wednesday, September 1, 2021

लव जिहादियों के विरोध में हिन्दू जागरण मंच का विरोध प्रदर्शन, गृहमंत्री के नाम थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन


शिवपुरी/पिछोर।
हाल ही में पिछोर में कोचिंग के नाम पर शब्बर खान नाम के युवक द्वारा हिन्दू लड़कियों से मुस्लिम लड़कों की फ्रैंडशिप लव जिहाद को फ़ैलाने का मामला सामने आया है साथ ही इसी विषय पर पिछोर एक युवक के साथ शब्बर खान और उसके साथियों ने मारपीट की घटना को अंजाम दे दिया।

जानकारी के अनुसार पिछोर निवासी शब्बर खान कोचिंग  संचालित करता है जिसमें हिन्दू लड़कियों की मुस्लिम लड़कों से मोबाइल पर बातचीत कराकर फ्रैंडशिप कराना और मुलाकात कराने का मामला सामने आया और साथ ही इसी पक्ष में रोहित पाराशर के साथ शब्बर खान और उसके साथियों ने मारपीट करदी जिससे रोहित पाराशर घायल हो गया और झांसी चिकित्सालय में उसका इलाज कराया जा रहा है। 

इसके विरोध में आज हिन्दू जागरण मंच के वैनर तले करीब दो सैकड़ा से अधिक युवाओं ने हिन्दू जागरण मंच जिला अध्यक्ष विनय मिश्रा और थाना इकाई अध्यक्ष रूपेश रहौरा के नेतृत्व में विरोध दर्ज कराते हुए पैदल मार्च करके पिछोर थाना पहुंचकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के नाम ज्ञापन सौंपा। हिन्दू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष उपाध्यक्ष साकेत पुरोहित ने बताया कि हमने गृहमंत्री से आरोपियों पर कछड़ी कार्यवाही करने और छोटी छोटी धाराओं की जगह सही धाराएं बढ़ाने और हमलावरों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। 

इस अवसर पर संगठन के जिला उपाध्यक्ष कीर्ति सिंह ठाकुर, सुशील शर्मा, जिला महामंत्री अविनेश भार्गव, मीडिया प्रभारी निशीकांत दुबे, खनियाधाना इकाई से चन्द्रशेखर पुरोहित, अजय झा, उमेश नामदेव, भौती थाना इकाई अध्यक्ष शिवम गुप्ता, अनिल झा सहित अनेक संख्या में हिन्दू जागरण मंच के साथी उपस्थित रहे।

इनका कहना है-
पिछोर में लव जिहाद की घटना का प्रकरण सामने आया था तथा हमारे एक हिन्दू भाई के साथ मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा मारपीट की गई थी जिसके विरोध में आज हिन्दू जागरण मंच द्वारा गृहमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर दोषियों पर कार्यवाही करने की मांग की।
विनय मिश्रा
जिला अध्यक्ष हिन्दू जागरण मंच पिछोर

दोषियों पर अगर शीघ्र कार्यवाही नहीं हुई तो हिन्दू जागरण मंच पुन: सड़कों पर उतरेगा।
साकेत पुरोहित
हिन्दू जागरण मंच जिला उपाध्यक्ष

No comments: