---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Wednesday, September 1, 2021

विवाह करने के बहाने डबरा की युवती से लगातार दुष्कर्म, मासूम बालक भी हुआ, अब रखने को तैयार नहीं


शिवपुरी-
प्रेम में पढ़कर कभी-कभी हालात ऐसे हो जाते है कि नव युवतियों को प्रेम के बहाने युवक शारीरिक संबंध बनाकर उसका शोषण करते है बाद में उसे दूरी बनाकर राह बदल लेते है। कुछ यही हाल है एक डबरा निवासी नव युवती का जो शिवपुरी के एक प्रेमी  युवक के प्रेम में फंस गई और इसी प्रेम जाल में कई बार युवक ने युवती के साथ शारीरिक शोषण किया ओर इस दौरान उसने एक बच्चे को भी जन्म दिया। बाबजूद इसके अब युवक इस युवती को रख नहीं रहा और इस मामले को लेकर युवती ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर शिकायत दर्ज कराते हुए युवक के विरूद्ध कार्यवाही की मांग की है।

एसपी के समक्ष युवती ने यह बताया मामला
यहां पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची युवती ने अपने साथ घटित पूरे मामले के बारे में बताया कि मैं डबरा की रहने वाली है। यहां चार साहल पहले टीटू खान निवासी वार्ड नं.13 पुरानी मंडी अपने आप को अविवाहित बताकर बहला-फुसलाकर उसे अपने साथ ले आया और बिना शादी के उसे अपने साथ रखने लगा। जब भी शादी की कहा तो बाद में करने की हकर डाल दिया। यह सिलसिला तीन साल तक चलता रहा। इस दौरान उक्त युवक के साथ संबंध भी बने जिससे उन्हें एक बच्चा हुआ। अब टीटू व उसके घर वाले आए दिन मारपीट करते है और घर से निकल जाने की धमकी दे रहे हैं। जब मना कर दिया तो टीटू की मां जिब्बो ने उसकी मारपीट कर दी और पिता कमाल खान आए दिन गाली-गलौंज करते हैं। मामले को लेकर महिला ने एसपी से कार्रवाई की मांग की है।

1 comment:

Unknown said...

इनका मजहब यही सिखाता है।