---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Tuesday, September 7, 2021

बाढ़ पीडि़तों का सही सर्वे कराकर जल्द मुआवजा दे सरकार: सुधांशु त्रिपाठी



कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव ने किया शिवपुरी के कोलारस में की पदयात्रा

शिवपुरी-कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ की मंशानुसार कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिब एबं मध्य प्रदेश के सहप्रभारी सुधांशु त्रिपाठी ने सोमवार को शिवपुरी जिले के कोलारस ब्लॉक में पदयात्रा की। 

यहां मीडिया को जानकारी देते हुये जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता विजय चौकसे ने बताया कि कांग्रेसजनों ने श्री त्रिपाठी के नेतृत्व में नगर में पदयात्रा निकालकर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा, जिसमें राष्ट्रीय सचिब त्रिपाठी ने कहा कि शिवपुरी जिले के बाढ़ पीडितों का मौके पर पहुंचकर सही से उनके नुकसान का सर्बे कराकर उन्हें जल्द से जल्द मुआवजा दिया जावे और उनके रहने, खाने और दवाओं की ब्यवस्था की जाये तथा डीजल, पैट्रोलएरसोई गैस, तेल आदि के दामों में कटौती की जाये जिससे आम आदमी को इस कमरतोड़ मंहगाई से राहत मिले और किसानों की फसलें उजड़ गईं, जमीनें बंजर हो गई, उन्हें भी मुआवजा जल्द मिले। 

इसके बाद जिलाध्यक्ष पं.श्रीप्रकाश शर्मा के निर्दशन में कोलारस ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय पर जिले के सभी ब्लॉक अध्यक्षों की बैठक सुधांशु त्रिपाठी ने ली जिसमें मंडलम सेक्टर एबं बूथ प्रभारीयों के सतत संपर्क में रहकर कार्य करने के निर्देश दिये एवं पदाधिकारियों एबं कार्यकर्ताओं से नि:स्वार्थ भाव से एकजुट होकर पार्टीहित में कार्य करने को कहा। 

कार्यक्रम में करैरा विधायक प्रागीलाल जाटव, पूर्ब विधायक लाखन सिंह बघेल, रन्नौद ब्लॉक अध्यक्ष जयकिशन मांझी, बदरवास ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार सिंह यादव, कोलारस ब्लॉक अध्यक्ष अशोक शर्मा, शिवपुरी नगर अध्यक्ष मोहित अग्रवाल, प्रदेश महामंत्री राजकुमार सिंह यादव, प्रदेश सचिव भरत सिंह रावत, महिला अध्यक्ष इंदु जैन, जिला महामंत्री चन्द्रकान्त शर्मा, पूर्व नपाध्यक्ष जगमोहन सेंगर, डॉ रामदुलारे यादव, एपीएस चौहान, आफाक अंसारी, रूपेन्द्र यादव, शिवसिंह गुर्जर, अखिल शर्मा, अजय रूहानी, शेरा सरदार, त्रिलोक यादव, कालीचरण शर्मा सहित सैंकड़ों लोगों ने सहभागिता निभाई। इस पदयात्रा का शेरा सरदार एबं दीपक शिवहरे द्वारा स्वल्पाहार द्वारा स्वागत किया गया।  

No comments: