---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Tuesday, September 7, 2021

जैन श्वेताम्बर मंदिर से पर्युषण पर्व पर निकला पोथा जी का भव्य वरघोड़ा


शिवपुरी
-धर्म,आस्था और पवित्र पूजा के दिनों के रूप में विद्यमान माने जाने वाले पर्युषण पर्व को जैन श्वेताम्बर मंदिर परिसर में जैन श्वेताम्बर समाज के द्वारा बड़े ही उत्साह और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इसी क्रम में जैन श्वेतांबर मंदिर पर चल रहे पर्यूषण पर्व में सोमवार के रोज पोथा जी का वरघोड़ा निकाला गया, यहां पर्युषण पर्व के चलते मंदिर में प्रतिदिन चल रही धर्म आराधना के साथ मनाए जाने वाले इस पर्व में पोथाजी एक शास्त्र है जिसे अगले 4 दिनों में महाराज साहब द्वारा वाचन किया जाता है।

जानकारी देते हुए पर्युषण पर्व व चार्तुमास कमेटी के संयोजक अभय कोचेटा ने बताया कि शहर के कोर्ट रोड़ स्थित दुर्गा टॉकीज के सामने जैन श्वेताम्बर मंदिर पर विराजे साध्वी श्रीशीलाधर्मा श्रीजी म.सा. द्वारा इन दिनों मनाए जा रहे पर्युषण पर्व के तहत मंदिर प्रांगण में प्रात: 9 बजे से प्रतिदिन प्रवचन दिए जा रहे हैं। इस दौरान आज के प्रवचनो में महाराजजी ने पोथा जी में आने वाली भगवानों के जन्म कल्याणक एवं चवन कल्याणक के बारे में प्रवचन दिये। बता दें कि पर्युषण पर्व के दौरान मंदिर में प्रतिदिन होने वाले कार्यक्रमों में सुबह 9 बजे से व्याख्यान इसके बाद प्रश्नोत्तरी शाम को प्रतिक्रमण बस्ती एवं बच्चों एवं बड़ों के लिए धार्मिक प्रतियोगिताएं संपन्न कराई जाती है।

निकाला भगवान महावीर के जन्म कल्याणक का भव्य जुलूस
पर्यूषण पर्व में आने वाले पांचवे दिन भगवान महावीर का जन्म कल्याणक मनाया जाता है। इसी क्रम में आज मंगलवार को जैन समाज द्वारा भगवान महावीर का जन्म कल्याणक मनाया गया जिसमें भगवान महावीर की पालने का जुलूस शहर के विभिन्न मार्गों से निकाला गया, रात्रि भक्ति का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जैन धर्मावलंबी शामिल होकर इस पुण्य आयोजन में सहभागी बनकर लाभार्थी बने।

बच्चे ले रहे हैं विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग
पर्युषण पर्व के दौरान श्रीजैन श्वेताम्बर मंदिर में चल रहे कार्यक्रमों में रविशंकर के द्वारा प्रतिदिन बच्चों की धार्मिक प्रतियोगिताएं कराई जाती है जिसमें रंगोली सजाना, गौरी सजाना, मांगी सजाना आदि शामिल है। इसके अलावा रात्रि में बच्चों एवं बड़ों की की भजन प्रतियोगिता भी कराई गई।

No comments: