Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, October 21, 2021

कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर क100 करोड़ डोज लगने पर किया जा रहा जागरूकता कार्यक्रम


शिवपुरी-
शक्तिशाली महिला संगठन, स्वास्थ्य विभाग एवम् महिला बाल विकास के द्वारा वैक्सीन के 100 करोड़ डोज लगने की खुशी में आंगनबाड़ी केंद्र ठाकुरपूरा में धन्यवाद कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें की जिला टीबी अधिकारी डॉ आशीष व्यास, परियोजना अधिकारी श्रीमती नीलम पटेरिया, आरबीएसके की मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर वैष्णो देवी, सुपरवाइजर दीप्ती श्रीवास्तव, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता नर्मदा फरेले, शक्तिशाली महिला संगठन की तरफ  से पूजा शर्मा, वर्षा शर्मा, साहब सिंह धाकड़, धर्मगिरी, राकेश राजे उपस्थित थे। 

कार्यक्रम में डॉ आशीष व्यास ने बताया कि कोरोना से बचने का एकमात्र उपाय कोवीड का टीकाकरण है जो कि भारत सरकार ने 100 करोड़ लोगों को आज तक लगा दिया है वैक्सीन के दोनों डोज लगवा कर हम खुद भी सुरक्षित रह सकते हैं और दूसरों को भी सुरक्षित कर सकते हैं। उन्होंने सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद ज्ञापित किया और 100 करोड़ लोगों को कोविड टीके लगने के अवसर पर मैदानी अमले को धन्यवाद ज्ञापित किया। शक्ति शाली महिला संगठन द्वारा कोरोना वैक्सीन के 100 करोड़ डोज लगने की खुशी में जगह-जगह जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

No comments:

Post a Comment