---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Tuesday, October 12, 2021

आगामी त्योहारों को देखते हुए शिवपुरी पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च


शिवपुरी- आगामी त्योहारों को देखते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए एवं त्योहारों को शांति व सौहार्दपूर्ण रूप से बनाने के लिए, पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा समस्त जिलों को फ्लैग मार्च करने के निर्देश दिए हैं । जिसके पालन में आज दिनांक को पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री प्रवीण कुमार भूरिया के मार्गदर्शन में पुलिस द्वारा शिवपुरी शहर में फ्लैग मार्च कर निकाला । 

फ्लैग मार्च माधव चौक से प्रारंभ होकर कमलागंज, फिजिकल क्षेत्र, पुरानी शिवपुरी, नीलघर चौराहा, गुरुद्वारा चौराहा, अस्पताल चौराहा, कोर्ट रोड होते हुए माधव चौक पर आकर समापन हुआ फ्लैग मार्च में एसडीओपी शिवपुरी श्री अजय भार्गव, रक्षित निरीक्षक भारत सिंह यादव, थाना प्रभारी कोतवाली निरी. सुनील खेमरिया, थाना प्रभारी फिजिकल उनि. कृपाल सिंह राठौर थाना प्रभारी देहात   एवं पुलिस बल शामिल हुए फ्लैग मार्च के दौरान शिवपुरी पुलिस द्वारा आमजन से आगामी त्योहारों को शांति व सौहार्द पूर्ण से मनाने एवं कोरोना नियमों के पालन की भी अपील की

No comments: