पशु रक्षक संघ का जिला कार्यालय उद्घाटितशिवपुरी-शहर में आवारा पशुओं की सेवा के लिए कार्यरत संगठन पशु रक्षक संघ का जिला मुख्यालय पर माधवचौक स्थित हनुमान गली में जिला कार्यालय कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम के द्वारा किया गया। यहां सर्वप्रथम भगवान श्रीकृष्ण के चित्र पर पूजन व माल्यार्पण और दीप प्रज्जवलन किया गया तत्पश्चात पशु रक्षक संघ की ओर से भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम, ओमप्रकाश जैन ओमी व अन्य गणमान्य नागरिकों का यहां स्वागत किया गया।
इस स्वागत कार्यक्रम के पश्चात भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम ने पशु रक्षक संघ के इस जिला कार्यालय कार्यक्रम को सराहा कि यहां अब जानकारी मिलने पर तत्काल पशुओं की सेवा की जा सकेगी, आवारा पशु जो आए दिन दुर्घटना अथवा बीमारी से पीडि़त हो जाते है उन पशुओं की सेवा करने का जो कार्य पशु रक्षक संक्ष पशुओं की रक्षा के रूप में कार्य कर रहा है वह प्रेरणाादायी पहल है और प्रशंसनीय भी है। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष ने समस्त पशु रक्षक संघ टीम के पदाधिकारियों व सदस्यों से मुलाकात की और उनकी इस सेवा गतिविधि को सराहा। इस अवसर पर पशु रक्षक संघ के मोहित धाकड़ अध्यक्ष, मुकुल चंदेल कोषाध्यक्ष, राम मांझी सहसचिव, कार्तिक अग्रवाल सदस्य, ललित गर्ग मुख्य सचिव, अक्षित सक्सैना उपाध्यक्ष, नमन जैन सदस्य, वैभव जैन सदस्य आदि शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment