---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Sunday, October 3, 2021

दूरस्थ ग्रामीण अंचलों में पहुंची अभा ग्वाल महासभा की महिलाऐं


जरूरतमंद महिलाओं को बांटी साडिय़ों, बच्चों को बांटे कपड़े व बिस्किट और पॉप्स

शिवपुरी-सेवा और परोपकार के कार्य करने के लिए सेवाभावी सामाजिक संगठन अखिल भारतीय ग्वाल महासभा की महिला इकाई द्वारा दूरस्थ ग्रामीण अंचल ग्राम कठमई पहुंचकर सेवा कार्य किया गया। यहां अखिल भारतीय ग्वाल महासभा महिला इकाई जिला शिवपुरी द्वारा आदिवासी निर्धन बस्ती में पहुँचकर महात्मा गांधी एवम् लालबहादुर शास्त्री जयंती मनाई गई। जिसमे महिला पुरुष एवम् बच्चों के  लिए कपड़, बिस्किट, टॉफियां, पॉप्स आदि जरूरतमंद सामग्री बांटर सेवा कार्य किया गया। इस दौरान इस सेवा कार्य में मार्गदर्शन प्रदान करने वाली संगठन की संरक्षिका श्रीमती प्रेमबाई भी मौजूद रही जिन्होंने अखिल भारतीय ग्वाल महासभा की महिला पदाधिकारीयों के साथ मिलकर इस सेवा कार्य में अपना योगदान दिया। साथ ही पुरुष कार्यकारिणी द्वारा भी इस सेवा कार्य में मौजूद रहकर सहयोग किया गया।  इस सेवा कार्य में अभा ग्वाल महासभा की श्री मति प्रेमबाई (संरक्षक)श्री मति शशि यादव ग्वाल महिला अध्यक्ष शिवपुरी, श्रीमति जूली यादव ग्वाल संयोजक,श्रीमति बसंती यादव ग्वाल मीडिया प्रभारी, श्रीमति यशोदा देवी, श्रीमति अनामिका ग्वाल आदि महिलाओ द्वारा एवम् पुरुष इकाई से दुर्गाप्रसाद जी ग्वाल अध्यक्ष, पुरषोत्तम यादव ग्वाल सहसंयोजक व अनिल यादव कोषाध्यक्ष द्वारा सम्मिलित होते हुए इस सेवा कार्य कार्यक्रम को सफल बनाया गया। 


No comments: