सफाई कर्मचारी को स्वास्थ्य रक्षक कहा , सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को लिया गोद
करैरा- सपोर्ट वैपन ट्रेनिंग स्कूल, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, करैरा में 02 अक्टूबर गांधी जयन्ती के उपलक्ष्य में सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र करैरा में स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया । इस अवसर पर सपोर्ट वैपन ट्रेनिंग स्कूल करैरा आई टी वी पी उप-महानिरीक्षक ए पी एस निम्बाडिया , तहसीलदार गौरी शंकर बैरवा, करैरा, खण्ड चिकत्सा अधिकारी संत कुमार शर्मा सपोर्ट वैपन ट्रेनिंग स्कूल के अधिकारी व अन्य पदाधिकारियों सहित स्वास्थ केन्द्र
के चिकित्सकों व स्वास्थय कर्मियों ने भाग लिया । कार्यक्रम के शुभारंभ में तहसीलदार गौरी शंकर बैरवा ने सपोर्ट वैपन ट्रेनिंग स्कूल के इस अभियान की प्रशंसा करते हुए कहा कि भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल ना केवल सजग पहरी के रूप में देश
की सीमाओं की सुरक्षा कर रही है अपितु भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे समस्त अभियानों में भी अपना पूर्ण योगदान दे रही है । उनके द्वारा बल की भरी पूरी प्रशंसा करते हुए संस्थान का स्वच्छता अभियान के आयोजन हेतु आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर उप-महानिरीक्षक, एस.डब्ल्यू.टी.एस ए पी एस निम्बाडिया ने स्वच्छता का महत्व बताते हुए कहा कि स्वच्छता ही स्वस्थ जीवन का आधार है, तथा कोविड जैसी विश्व व्यापी महामारियों को हराने के लिए स्वच्छता एक सशक्त हथियार है। उन्होंने करैरा में तैनात भा.ति.सी.पु.बल की तीनों फॉरमेशनों सपोर्ट वैपन ट्रेनिंग स्कूल, आर.टी.सी. एवं सपोर्ट वाहिनी के समग्र पदाधिकारियों के कोविड टीकारण हेतु सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र का आभार व्यक्त किया ।
इस अवसर पर उप महानिरीक्षक ए.पी.एस.निम्बाडिया, द्वारा सफाई कर्मियों को *स्वास्थय रक्षक* की उपाधी देते हुए उनको एवं स्वास्थय केन्द्र के अन्य कर्मचारियों को प्रतीक चिन्ह व नकद पुरस्कार भेंट कर सम्मानित किया गया । श्री निम्बाडिया ने कहा जंगल मे मोर नाचा किसने देखा जो हमारे कामों को पूरे प्रदेश ही नही देश मे दिखाते है एसे मीडिया से संजय गुप्ता बिलैया का भी सम्मान किया।* जो कार्यक्रम के अंत में उप-महानिरीक्षक, सपोर्ट वैपन ट्रेनिंग स्कूल द्वारा स्वच्छता अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण कर सामुयादिक स्वास्थय केन्द्र, करैरा को गोद लेने की घोषणा की गई।
No comments:
Post a Comment