---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Sunday, October 3, 2021

कृषि महाविद्यालय ग्वालियर के अधिष्ठाता ने किया कृषि विज्ञान केन्द्र का औचक निरीक्षण


शिवपुरी
-राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय .कृषि महाविद्यालय ग्वालियर की अधिष्ठाता डॉण् रीति सिंह एवं डॉ. यू.सी.सिंह विभागाध्यक्ष कीटशास्त्र विभाग, डॉ.रावेन्द्र सिंह सिकरवार सहायक प्राध्यापक, डॉ.जागेन्द्र सिंह वैज्ञानिक आंचलिक कृषि अनुसंधान केन्द्र मुरैना द्वारा कृषि विज्ञान केन्द्र शिवपुरी का भ्रमण किया गया और केन्द्र पर संचालित गतिविधियों.प्रजनक बीज उत्पादन कार्यक्रम, प्रदर्शन इकाइयों जिसमें समन्वित कृषि प्रणाली, वर्षपर्यन्त हरा चारा इकाई, मसाला फसलों का प्रदर्शन, डेयरी इकाई, शेडनेट एवं पॉली हाउस, फसल संग्रहालय इत्यादि का अवलोकन किया। 

भ्रमण के दौरान उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि केन्द्र की जो भी प्रमुख आवश्यकताएं हैं उनको सूचित करते हुए प्रस्तुत करें। जिससे वरिष्ठालय के प्रयासों से केन्द्र को और अधिक सुसज्जित किया जा सके। इस अवसर पर डॉ. एस.पी. सिंह, प्रधान वैज्ञानिक एवं प्रमुख ने केन्द्र की प्रगति एवं संभावनाओं के बारे में अवगत कराया तथा केन्द्र के लिए प्रमुख आवश्यकताओं जिसमें बीज भण्डार गृह की जरूरत को प्रमुखता से बताया।
डॉ.एम.के.भार्गव वरिष्ठ वैज्ञानिक सस्य विज्ञान, डॉ.जे.सी.गुप्ता वैज्ञानिक पौध संरक्षणए डॉ.पुष्पेन्द्र सिंह वैज्ञानिक पादप प्रजनन, डॉ. ए.एल.बसेडयि़ा वैज्ञानिक कृषि अभियांत्रिकी, डॉ. नीरज कुमार कुशवाह, विजय प्रताप सिंह, कु, आरती बंसल स्टेनो उपस्थित रहे।

No comments: