मप्र स्वास्थ्य कर्मचारी संघ द्वारा कर्मचारियों के अवकाश के दिन टीकाकरण को लेकर की गई नाराजगी व्यक्त, लिखा पत्रशिवपुरी- अवकाश के दिनों में टीकाकरण का कार्य किया जाना न्यायोचित नहीं है यह कर्मचारियों का एक तरह से शोषण होने के समान है मप्र स्वास्थ्य कर्मचारी संघ इस तरह के आदेश की निंदा करता है और जिला प्रशासन से मांग करते है कि दीप पर्व दीपावली के त्यौहार के समय भी आए दिन अवकाश के दिनों में भी टीकाकरण किया जा रहा है जिससे कर्मचारीगण अपने घर-परिवार के लिए सभी समय नहीं दे पा रहे है
इसके अलावा शासकीय अवकाश के दिनों व रविवार को भी टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है इसमें बदलाव किए जाने की आवश्यकता है कार्य दिवस के दिन टीकाकरण हो यह सुनिश्चित किया जाए। यह मांग रखी मप्र स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष मनोज भार्गव ने जिन्होंने जिला प्रशासन व स्वास्थ्य अधिकारी को पत्र लिखकर अपने स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं व कर्मचारियों की पीड़ा को व्यक्त किया।
इस पत्र के माध्यम से उन्होंने समस्त कर्मचारियों के हितों की बातों का उल्लेख किया है जिसमें टीकाकरण के कार्य में लगे कर्मचारियों के हितों का भी ख्याल रखा जाए, क्योंकि वर्तमान समय में यदि कोरोना संक्रण पर नियंत्रण है तो यह टीकाकरण से ही संभव हुआ है ऐसे में वर्तमान समय में दीपावली का त्यौहार भी नजदीक है
इसलिए आवश्यक है कि कर्मचारी व स्वास्थ्य कार्यकर्ता भी अपने घर-परिवार और समाज के साथ मिलकर दीप पर्व मनाऐं, इसलिए प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग से मांग की जाती है कि स्वास्थ्य कर्मचारियों की इस पीड़ा को समझकर अवकाश के दिनों में टीकाकरण के कार्य को शिथिल किया जावे व शेष अन्य दिनों में नियमित रूप से कोरोना टीकाकरण हो इसके लिए स्वास्थ्य कार्यकर्ता भी सदैव अग्रणीय रूप से तैयार रहेंगें।
No comments:
Post a Comment