---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Sunday, October 31, 2021

कैबीनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया की प्रेरणा से ए.एस. ग्रुप द्वारा जन-जन को बांटी गई दीपावली की मिठाई


शिवपुरी-
अपना सपना(ए.एस.ग्रुप)के द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी मप्र शासन की कैबीनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया की प्रेरणा से प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी ए.एस.ग्रुप के डायरेक्टर सतेन्द्र राय सहित युवा समाजसेवी अवधेश शिवहरे (ए.एस.ग्रुप संचालक), व्यवस्थापक संजय धाकड़, सहयोगी रामगोपाल, राजेन्द्र राठौर, प्रदीप त्यागी, अशोक कुशवाह के द्वारा लगातार हजारों लोगों को उनके घर-घर तक पहुंचकर दीपावली पर्व की मिठाई का वितरण कार्य किया जा रहा है 

जिसमें ना केवल शहर के प्रबुद्धजन, पुलिस, प्रशासन, मीडिया, चिकित्सक, स्वास्थ्यकर्मी शामिल रहे बल्कि दूर-दराज के क्षेत्रों जिसमें करैरा, मगरौनी, नरवर, कोलारस, वीरा, पोहरी सहित शहर के वार्ड क्रं.01, वार्ड क्रं.20 तारकेश्वरी कॉलोनी स्थित वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीन लगवाने वालों के लिए प्रेरित करते हुए, परशुराम यात्रा की भव्य शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुजनों के लिए, जानकी सेना संगठन सदस्यों को, ठकुरपुरा, बड़ी नौहरी, छोटी नौहरी, बछौरा, तुलसी कॉलोनी, सुनार गली, कठमई, बिनेगा, 18वीं बटालियन, आदिवासी बस्ती, शिवहरे समाज आदि को उनके निवास स्थानों पर पहुंचकर दीपावली की मिठाई का वितरण किया गया। 

यहां बता दें कि प्रतिवर्ष ए.एस.ग्रुप के द्वारा घर-घर दीप पर्व की खुशियां मिठाई के साथ मनाए इसे लेकर यह मिष्ठान वितरण का कार्यक्रम किया जाता है जिसमें विभिन्न प्रकार के मिष्ठान व्यंजन शामिल रहते है इनमें हलवाई हरविलास के द्वारा गुजिया, गुलाबजामुन, बर्फी, खस्ता, रसगुल्ला, बलुसाई व नमकीन आदि के करीव 20 हजार पैकेट का पैकेटों का वितरण  अब तक किया जा चुका है।

No comments: